घाटशिला में 689 प्रधानमंत्री आवास योजना का लक्ष्य, 594 का हुआ निबंधन
Advertisement
पाटमहुलिया से हुई प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत
घाटशिला में 689 प्रधानमंत्री आवास योजना का लक्ष्य, 594 का हुआ निबंधन गालूडीह के पाटमहुलिया में ले-आउट कर बीडीओ ने की योजना की शुरुआत गालूडीह : घाटशिला प्रखंड की महुलिया पंचायत स्थित पाटमहुलिया गांव से सोमवार को प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत बीडीओ संजय कुमार पांडेय ने करायी. गांव के एसटी लाभुक रामेश्वर सिंह की […]
गालूडीह के पाटमहुलिया में ले-आउट कर बीडीओ ने की योजना की शुरुआत
गालूडीह : घाटशिला प्रखंड की महुलिया पंचायत स्थित पाटमहुलिया गांव से सोमवार को प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत बीडीओ संजय कुमार पांडेय ने करायी. गांव के एसटी लाभुक रामेश्वर सिंह की जमीन की मापी कर ले-आउट किया गया. कल से काम शुरू होगा. मौके पर एई सुमीत कुमार, जेई अजीत सिंह, विकास सिंह और शशी शेखर, पंचायत सचिव नील कमल सेनापति, मुखिया सुभाष सिंह, वार्ड मेंबर, ग्राम प्रधान युधिष्टिर सिंह, लाभुक समेत ग्रामीण उपस्थित थे. बीडीओ ने बताया कि घाटशिला प्रखंड की 22 पंचायतों में 689 प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसमें 594 का निबंधन हो चुका है. पाटमहुलिया गांव के रामेश्वर सिंह नामक लाभुक की जमीन से इस योजना की आज शुरुआत की गयी.
बीडीओ ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए प्रत्येक लाभुक को 1.30 लाख, शौचालय निर्माण के लिए अलग से 12 हजार, कुल 1.42 लाख रुपये मिलेंगे. लाभुक को 95 दिनों की मजदूरी मनरेगा के तहत मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement