गालूडीह : पूर्वी सिंहभूम के गांवों में जिला कृषि विभाग ने 18 धान बीज ग्राम बनाया है. इसकी जानकारी दारीसाई कृषि विज्ञान केंद्र की कार्यक्रम समन्वयक डॉ आरती वीणा एक्का ने दी. उन्होंने बताया कि 18 बीज ग्राम के करीब साढ़े चार सौ हेक्टेयर भूमि में धान की खेती की गयी थी. इससे इस बार करीब 10 हजार क्विंटल धान बीज प्राप्त होने का अनुमान है. धान बीज प्रोसेसिंग करने के लिए दो मशीन दारीसाई में पहुंची है. कृषि विभाग रांची की ओर से मशीन भेजी गयी है. मोबाइल मशीन धान बीज ग्राम में जाकर धान बीज को प्रोसेसिंग करेगी. डॉ एक्का ने बताया कि जिला कृषि विभाग ने एक हजार मैट्रिक टन क्षमता वाला गोदाम की व्यवस्था की है.
जिला कृषि विभाग ने 700 मैट्रिक टन क्षमता वाला गोदाम की व्यवस्था की है, जबकि 300 मैट्रिक टन क्षमता वाला गोदाम की व्यवस्था करने के लिए बीज निगम से कहा गया है. इन गोदामों में प्रोसेसिंग किए धान बीज रखे जायेंगे. डॉ एक्का ने यह भी बताया कि धान बीज ग्राम में साढ़े चार सौ हेक्टेयर में किए गये धान की खेती से प्राप्त धान बीज के एवज में किसानों को उनके खाते में जिला कृषि विभाग पैसा भी भेजेगा. धान बीज प्रोसेसिंग कर देने वाले किसानों का आधार और बैंक एकाउंट नंबर मांगा गया है. प्रोसेसिंग धान बीज प्रखंड स्तर के गोदामों में रखे जायेंगे. इससे खरीफ में किसानों को धान बीज के भटकना नहीं पड़ेगा.