शनिवार को दारीशोल में देर शाम तक एनएच छह के किनारे कोयला से लदे दर्जनों ट्रक खड़े रहे
Advertisement
बहरागोड़ा : पुलिसिया कार्रवाई से कोयला तस्करों में हड़कंप
शनिवार को दारीशोल में देर शाम तक एनएच छह के किनारे कोयला से लदे दर्जनों ट्रक खड़े रहे बहरागोड़ा : झारखंड से बहरागोड़ा के रास्ते पश्चिम बंगाल में कोयला तस्करी मामले में पुलिसिया कार्रवाई तेज हो गयी है. इससे सरकार को लाखों का चूना लगाने वाले लोगों में हड़कंप मचा है. शनिवार को कोयला लदे […]
बहरागोड़ा : झारखंड से बहरागोड़ा के रास्ते पश्चिम बंगाल में कोयला तस्करी मामले में पुलिसिया कार्रवाई तेज हो गयी है. इससे सरकार को लाखों का चूना लगाने वाले लोगों में हड़कंप मचा है. शनिवार को कोयला लदे दर्जनों ट्रक दारीशोल में एनएच छह के किनारे सुबह से देर शाम तक खड़े रहे. विदित हो कि विगत 14 फरवरी को बड़शोल पुलिस ने कोयला से लदे छह ट्रकों को जब्त कर संबंधित मालिक और चालकों पर मामला दर्ज किया था. पुलिस ने गिरफ्तार चालकों को जेल भेज दिया था.
बावजूद इसके रात में कोयला से लदे ट्रकों को पार कराने का खेल जारी था. ज्ञात हो कि इन ट्रकों से कोयला ले जाने के लिए प्रखंड के बड़शोल थाना क्षेत्र स्थित दारीशोल तक परमिट निर्गत किया जाता था. पश्चिम बंगाल के चिचिड़ा स्थित चेकनाका से गलत तरीके से उक्त ट्रकों को पश्चिम बंगाल भेजा जाता था. निर्गत परमिट दारीशोल तक किसी फर्जी व्यक्ति के नाम से होता है. राजस्व चोरी के इस मामले में बहरागोड़ा स्थित वाणिज्य कर विभाग तथा बड़शोल स्थित परिवहन विभाग के चेकपोस्ट कर्मियों पर सवाल खड़े हो रहे हैं. कोयला से लदे ऐसे ट्रक आखिर दो चेकपोस्ट से पार कैसे हो जाते थे. पुलिसिया कार्रवाई से इसका भंडाफोड़ हुआ. पुलिस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है. पुलिस पता लगा रही है कि दारीशोल में इतनी भारी मात्रा में कोयला कौन खरीदता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement