घाटशिला : घाटशिला प्रखंड की काशिदा पंचायत स्थित तामुकपाल में मंगलवार की शाम सरना स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में टुसू मेला का आयोजन हुआ. इसमें मुख्य अतिथि झामुमो जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन और विशिष्ठ अतिथि जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू पहुंचे. श्री सोरेन ने कहा कि झारखंड की संस्कृति और सभ्यता का प्रतीक मकर है.
पूर्वजों की परंपरा को बरकरार रखने के लिए युवा वर्ग को आगे आने की जरूरत है. देवयानी मुर्मू ने मेला में नृत्य किया. इस मेला में टुसू प्रतिमाएं लाने वालों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. अतिथियों ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. इस मौके पर झामुमो के केंद्रीय सदस्य सुनील मुर्मू, फारूख सिद्दकी, शशि भूषण, क्लब के अध्यक्ष जीवन मुर्मू, सचिव इंद्रजीत मुंडा, सागर हेंब्रम, कोषाध्यक्ष गोपाल मुंडा, नागेश्वर हेंब्रम, ठाकुर दास सोरेन, भोगान हेंब्रम उपस्थित थे.