चाकुलिया. सांसद को नहीं बुलाने का विरोध
Advertisement
भाजपाइयों ने गोदाम का शिलान्यास रोका
चाकुलिया. सांसद को नहीं बुलाने का विरोध चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत अंतर्गत नागा बाबा मंदिर के पास भवन प्रमंडल विभाग के तहत स्वीकृत 1000 एमटी क्षमता वाले गोदाम निर्माण कार्य का शिलान्यास गुरुवार को होना था. संवेदक ने इसकी तैयारी कर ली थी. भाजपाइयों के विरोध के कारण शिलान्यास कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया. […]
चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत अंतर्गत नागा बाबा मंदिर के पास भवन प्रमंडल विभाग के तहत स्वीकृत 1000 एमटी क्षमता वाले गोदाम निर्माण कार्य का शिलान्यास गुरुवार को होना था. संवेदक ने इसकी तैयारी कर ली थी. भाजपाइयों के विरोध के कारण शिलान्यास कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया. दरअसल, शिलान्यास की सूचना सांसद विद्युत वरण महतो को नहीं दी गयी थी. इससे भाजपाई नाराज हो गये. शिलापट्ट लेकर शिलान्यास कराने पहुंचे संवेदक सुजय सिंह के समक्ष भाजपाइयों ने विरोध किया.
भाजपाइयों ने कहा कि शिलापट्ट में सांसद का नाम अंकित है, लेकिन उन्हें शिलान्यास की सूचना क्यों नहीं दी गयी. शिलापट्ट में विधायक का नाम बड़े और सांसद का नाम छोटे अक्षरों में लिखा गया है.
वहीं विधायक के नाम के आगे डॉक्टर लिखा हुआ है. यह शिलापट्ट त्रुटीपूर्ण है. भाजपाइयों के विरोध करने पर संवेदक शिलापट्ट को लेकर वापस चले गये. संवेदक का कहना था कि गलतियों में सुधार कर
शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित होगा. इसकी सूचना सांसद को दी जायेगी. इस अवसर पर जिप सदस्य जगन्नाथ महतो, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष शंभू नाथ मल्लिक, शतदल महतो, साधन मल्लिक, अनूप कर, वनमाली दास आदि उपस्थित थे.
विरोध के बाद शिलापट्ट ले भागा संवेदक
योजना के शिलान्यास कार्यक्रम में सांसद को सूचना नहीं देना जनप्रतिनिधियों का अपमान है. संवेदक ने प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है. उन्हें पता चला कि सांसद को शिलान्यास की सूचना नहीं दी गयी. उन्होंने कार्यक्रम स्थगित कर दिया.
– कुणाल षाड़ंगी, विधायक बहरोगोड़ा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement