11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिमांड अवधि से पहले जेल भेजा नक्सली सोनाली को

गुड़ाबांदा के शेरकदा जंगल से हुई थी गिरफ्तारी घाटशिला : गुड़ाबांदा के नामोलेपा के शेरकदा जंगल से गिरफ्तार नक्सली सुपाई टुडू की धर्मपत्नी नक्सली सोनाली टुडू की रिमांड अवधि समाप्त होने के एक दिन पूर्व सोमवार को ही पुलिस ने उसे जेल भेज दिया. विदित हो कि गुड़ाबांदा पुलिस ने उसे 96 घंटों के लिए […]

गुड़ाबांदा के शेरकदा जंगल से हुई थी गिरफ्तारी

घाटशिला : गुड़ाबांदा के नामोलेपा के शेरकदा जंगल से गिरफ्तार नक्सली सुपाई टुडू की धर्मपत्नी नक्सली सोनाली टुडू की रिमांड अवधि समाप्त होने के एक दिन पूर्व सोमवार को ही पुलिस ने उसे जेल भेज दिया. विदित हो कि गुड़ाबांदा पुलिस ने उसे 96 घंटों के लिए रिमांड पर लिया था. पुलिस इनकाउंटर में उसके पति सुपाई टुडू की मौत के बाद पुलिस ने सोनाली टुडू को गिरफ्तार किया था. रिमांड की अवधि 10 जनवरी को समाप्त होनी थी. मगर 10 जनवरी से एक दिन पूर्व ही उसे जेल भेज दिया गया. ग्रामीण एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने बताया कि सोनाली टुडू को सोमवार को जेल भेज दिया गया है.
उसने रिमांड के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस को नहीं दी है. सूत्रों ने बताया कि रिमांड के दौरान सोनाली टुडू ने पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी है. मगर पुलिस ने उसे रिमांड पर लेने के बाद छापामारी की, तो उसके बताये गये जगहों से पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा है. विदित हो कि 3 जनवरी को इनकाउंटर में उसके पति की मौत के बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. पुलिस ने उसे रिमांड पर लिया था.
10 जनवरी को खत्म होना था रिमांड की अवधि
नौ जनवरी को पुलिस ने सोनाली को जेल भेजा
सोनाली की सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी, कुछ नहीं मिला
रिमांड के दौरान महत्वपूर्ण जानकारी नहीं दी : ग्रामीण एसपी
जिले में नक्सलियों का बंद आज, पुलिस अलर्ट
नक्सली सुपाई टुडू की हत्या और सोनाली टुडू की गिरफ्तारी के विरोध में नक्सलियों ने 10 जनवरी को 24 घंटे का पूर्वी सिंहभूम बंद का आह्वान किया है. सीपीआइ माओवादी बंगाल स्टेट कमेटी के सचिव आकाश उर्फ राकेश जी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बंद की जानकारी दी. रविवार को गालूडीह थाना क्षेत्र के हेंदलजुड़ी में नक्सलियों ने पोस्टरबाजी कर बंदी सफल बनाने की अपील की. नक्सली बंद के मद्देजनर पुलिस अलर्ट है. घाटशिला के एसडीपीओ संजीव कुमार बेसरा ने बताया कि बंद के मद्देनजर सभी थाना, पिकेटों को अलर्ट कर दिया गया है. पुलिस एनएच 33, रेलवे में सुरक्षा का कड़ा इंतजाम करेगी. बंद से निपटने के लिए पुलिस तैयार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें