सोनाली टुडू को लेकर पुलिस ने कई जगहों की छापामारी
Advertisement
तीन जनवरी को नक्सली सोनाली टुडू को पुलिस ने पकड़ा था
सोनाली टुडू को लेकर पुलिस ने कई जगहों की छापामारी घाटशिला : गुड़ाबांदा पुलिस ने नक्सली सोनाली टुडू को शनिवार को 96 घंटों के लिए रिमांड पर ले लिया. विदित हो कि 3 जनवरी को सोनाली टुडू पति सुपाई टुडू की पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने के बाद पकड़ी गयी थी. पुलिस उसे रिमांड पर […]
घाटशिला : गुड़ाबांदा पुलिस ने नक्सली सोनाली टुडू को शनिवार को 96 घंटों के लिए रिमांड पर ले लिया. विदित हो कि 3 जनवरी को सोनाली टुडू पति सुपाई टुडू की पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने के बाद पकड़ी गयी थी.
पुलिस उसे रिमांड पर लेने के बाद गुड़ाबांदा ले गयी और कई जगहों पर छापामारी की. ग्रामीण एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने दूरभाष पर बताया कि रिमांड पर लेने के बाद नक्सली सोनाली टुडू को लेकर कर्लाबेड़ा, नामोलोपा समेत कई जगहों पर गयी. मगर इन जगहों से पुलिस को कुछ भी हाथ नहीं लगा है.
विदित हो कि गुड़ाबांदा पुलिस ने नक्सली सोनाली टुडू को एक सप्ताह के लिए रिमांड पर लेने का घाटशिला के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी कुलदीप की अदालत में आवेदन दिया था. मगर कोर्ट ने उसे चार दिनों के लिए रिमांड पर लेने का आदेश दिया है. शनिवार को उसे रिमांड पर लेने के बाद पुलिस ने कई जगहों पर छापामारी की. मगर छापामारी में पुलिस को सुराग हाथ नहीं लगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement