घाटशिला : घाटशिला और मऊभंडार में रविवार को प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन पर गिरजाघरों में प्रार्थना सभा हुई. क्रिसमस पर समाज के लोगों ने एक दूसरे को गले लगाया और केक काटा. मऊभंडार की सीएनआइ चर्च में रविवार को पादरी अनिवाश बारला और इलिश गुड़िया ने प्रभु यीशु के जन्मदिन पर प्रार्थना की. प्रभु यीशु के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. वहीं ईसाई समुदाय के पुरुष, महिलाएं और छोटे-छोटे बच्चों ने प्रार्थना सभा में भाग लिया. प्रार्थना सभा के बाद पटाखे जलाये गये.
एक दूसरे से गले मिलकर बधाई दी गयी. प्रभु यीशु के जन्म दिन पर युवतियों और महिलाओं ने नृत्य किया. इधर, काशिदा, बुरूडीह, दीघा, लेदा समेत अन्य चर्चों में भी प्रार्थना सभा हुई और इसाई समुदाय के पुरुष और महिलाओं ने क्रिसमस का त्योहार मनाया. इस मौके पर चर्च के अध्यक्ष आरएल लाल, आरएफ बाजराय, राजन बाजराय, बी कच्छप, अनिल हैरेंज समेत अन्य ने भाग लिया. क्रिसमस पर चर्च को आकर्षक ढंग से सजाया गया. रात 12 बजे के बाद चर्च में प्रभु यीशु के जन्म दिन पर प्रार्थना सभा हुई. प्रार्थना सभा में इसाई समुदाय के लोगों ने भाग लिया. चर्च के आगे विद्युत सज्जा की गयी है.