चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के कालाझोर गांव निवासी संथाली कलाकार स्व कार्तिक किस्कू की जयंती बुधवार को मनायी गयी. इस अवसर पर कालाझोर फुटबॉल मैदान में उनकी मूर्ति का अनावरण किया गया. मुख्य अतिथि भाजपा नेता रमेश हांसदा, जिप सदस्य जगन्नाथ महतो, पूर्व जिप सदस्य सुनाराम हांसदा, शशांक पाल आदि ने संयुक्त रूप से मूर्ति का अनावरण किया. अतिथियों ने उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.
Advertisement
कार्तिक किस्कू की मूर्ति का अनावरण
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के कालाझोर गांव निवासी संथाली कलाकार स्व कार्तिक किस्कू की जयंती बुधवार को मनायी गयी. इस अवसर पर कालाझोर फुटबॉल मैदान में उनकी मूर्ति का अनावरण किया गया. मुख्य अतिथि भाजपा नेता रमेश हांसदा, जिप सदस्य जगन्नाथ महतो, पूर्व जिप सदस्य सुनाराम हांसदा, शशांक पाल आदि ने संयुक्त रूप से मूर्ति […]
मौके पर आदिम खेरवाल गांवता कालाझरिया क्लब की ओर से प्रथम वर्ष स्व कार्तिक किस्कू मोमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित हुई. प्रतियोगिता का फाइनल काले एकादश पावड़ा फुटबॉल टीम और जैक एकादश दुधियाशोल फुटबॉल टीम के बीच खेला गया. फाइनल मैच का उदघाटन अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल को किक मार कर किया. जैक एकादश दुधियाशोल की टीम ने प्रतियोगिता पर कब्जा जमाया. विजेता टीम को 10,001 रुपये, उप विजेता टीम को 8001 रुपये, तृतीय और चौथा स्थान पाने वाली टीम को पांच-पांच हजार रुपये देकर पुरस्कृत किया गया.
इस अवसर पर जमुआ के पंसस बाघराय मांडी, त्रिलोचन राणा, पार्थो सारथी, महतो, कार्तिक किस्कू के पिता चंद्र मोहन किस्कू, मां मालती किस्कू, पत्नी राखी किस्कू, क्लब के चांदराय मांडी, हरि दयाल मुर्मू, शिबू हेंब्रम, वैधनाथ सोरेन, पोल्टु सोरेन, जगन्नाथ किस्कू, लखन टुडू समेत सैकड़ों पुरूष और महिला उपस्थित थे. प्रतियोगिता के अंत में छपल-छपल नृत्य आयोजित हुआ. अतिथियों ने एक मिनट का मौन रख कर कार्तिक किस्कू की आत्मा शांति की कामना की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement