13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मलेरिया से चार की मौत के बाद एसडीओ के नेतृत्व में गांव गयी थी टीम

पुलिस जीप के आगे टायर जला कर जताया विरोध लिट्टीपाड़ा : ब्रेन मलेरिया से चार मासूम की मौत की घटना के बाद उपायुक्त ए मुथु कुमार के निर्देश पर एसडीओ अरविंद कुमार लाल के नेतृत्व में गठित टीम प्रखंड के सूरजबेड़ा में संचालित एक झोला छाप डॉक्टर के क्लिनिक में छापेमारी करने गयी थी. सूचना […]

पुलिस जीप के आगे टायर जला कर जताया विरोध

लिट्टीपाड़ा : ब्रेन मलेरिया से चार मासूम की मौत की घटना के बाद उपायुक्त ए मुथु कुमार के निर्देश पर एसडीओ अरविंद कुमार लाल के नेतृत्व में गठित टीम प्रखंड के सूरजबेड़ा में संचालित एक झोला छाप डॉक्टर के क्लिनिक में छापेमारी करने गयी थी. सूचना पाकर भड़के ग्रामीणों ने वहां पहुंचे सभी पदाधिकारियों को बंधक बना लिया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, एसडीओ अपने सहयोगी पदाधिकारियों के साथ वहां पहुंच कर क्लिनिक में छापेमारी की. छापेमारी के क्रम में झोला छाप चिकित्सक वहां से फरार हो गया. जबकि एक स्टाॅफ पदाधिकारी के पकड़ में आ गया. क्लिनिक से कुछ दवाईयां व इलाज संबंधी कुछ सामग्रियों को भी जब्त किया गया. मामला गांव में आग की तरह फैला तो
पदाधिकारियों को ग्रामीणों ने…
काफी संख्या में महिला व पुरूष वहां पहुंच कर एसडीओ व अन्य पदाधिकारियों को चारों ओर से घेर लिया.
यही एकमात्र क्लिनिक है जहां हमलोगों का होता है इलाज : ग्रामीण
ग्रामीणों का कहना था कि वर्तमान समय में एक मात्र यही क्लिनिक है, जहां रात्रि में भी बीमार पड़ने पर लोगों का इलाज आसानी से हो जाता है. सरकारी व्यवस्था ध्वस्त है. ऐसे में प्रशासन यदि इसे भी बंद कर देती है तो लोग कहां इलाज करायेंगे. प्रशासन के लाख समझाने के बाद भी देर शाम तक ग्रामीण नहीं
माने ओर ग्रामीण क्लिनिक के स्टाफ को छोड़ने की मांग करते रहे. इधर सूचना मिलते ही एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ संतोष कुमार, हिरणपुर थाना प्रभारी रंजीत सिंह, लिट्टीपाड़ा थाना प्रभारी महेश प्रसाद, अमड़ापाड़ा थाना प्रभारी के अलावे काफी संख्या में पुलिस बल गांव पहुंच कर ग्रामीणों को समझाने का काम कर रहे हैं. गांव पहुंचे प्रशासन के जीप के आगे ग्रामीणों ने लकड़ी व टायर में आग लगा कर विरोध-प्रदर्शन किया.
ये सभी पदाधिकारी बने हैं बंधक
छापेमारी के दौरान पहुंचे एसडीओ अरविंद कुमार लाल, अमड़ापाड़ा बीडीओ श्रीमान मरांडी, लिट्टीपाड़ा बीडीओ सत्यवीर रजक के अलावा कई अन्य पदाधिकारियों को ग्रामीणों ने घेर कर रखा है.
बीडीओ सत्यवीर भाग कर बचायी जान
सूत्रों की मानें तो ग्रामीणों द्वारा किये जा रहे विरोध के दौरान लिट्टीपाड़ा बीडीओ सत्यवीर रजक भीड़ से बाहर निकल कर मोबाइल से वरीय पदाधिकारियों को सूचना दी. मोबाइल पर बात करते देख ग्रामीण भड़क गये और बीडीओ का विरोध करते हुए कुछ लोग बीडीओ के पीछे दौड़ पड़े. इस बीच सुरक्षा को लेकर थाना में प्रतिनियुक्त एएसआइ कैलाश यादव, हवलदार जयजय राम के अलावा अन्य दो पुलिस बल भी वहां पहुंचे. ग्रामीणों के विरोध व पथराव किये जाने के कारण बीडीओ, एएसआई व हवलदार वहां से किसी तरह भाग कर प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. बताया जाता है कि बीडीओ के प्रखंड मुख्यालय पहुंचने के बाद भी घटना स्थल पर एसडीओ व अन्य पदाधिकारियों का घेराव ग्रामीण किये हुए हैं. बहरहाल समाचार लिखे जाने तक मामले को सुलझाया नहीं जा सका है.
क्लिनिक में छापेमारी करने गयी थी टीम
छूटने के बाद बोले एसडीओ: नहीं चलेगी झोलाछाप डॉक्टर की मनमानी : एसडीओ अरविंद कुमार ने कहा कि गांव में झोलाछाप डॉक्टरों की मनमानी नहीं चलने देंगे. कथित डॉक्टर ने मेरे बॉडीगार्ड के साथ मारपीट की व मेरा डायरी छीन लिया है. अगर कल तक डायरी नहीं मिलता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें