चाकुलिया : चाकुलिया के पुराना बाजार स्थित अग्रसेन भवन में मंगलवार को प्रखंड अध्यक्ष साहेब राम मांडी की अध्यक्षता में हुए झामुमो के स्वागत समारोह में चाकुलिया नगर पंचायत के अध्यक्ष श्रीनाथ मुर्मू, लोधाशोली पंचायत के मुखिया रीदानाथ मुर्मू, नगेंद्र नाथ मुर्मू, मंगल हांसदा, साहेब राम मुर्मू, जगदीश हांसदा, तेलाराम हांसदा, भागवत मुर्मू, बाबूराम हांसदा, किसुन हांसदा ,रायसेन बास्के, शिल्हु बास्के, संजय हांसदा, सुरू मुर्मू समेत कई सर्मथक झामुमो में शामिल हो गये.
झामुमो के जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन, बहरागोड़ा के विधायक कुणाल षाड़ंगी, जिला सचिव लालटु महतो, जिप सदस्य शिव चरण हांसदा, शुभेंदु महतो ने सभी का स्वागत माला पहना कर किया. जिलाध्यक्ष श्री सोरेन ने कहा कि भाजपा राज्य का विनाश कर रही है. सीएनटी और एसपीटी एक्ट से छेड़छाड़ कर आदिवासी और मूलवासियों का अधिकार छीनने का काम कर रही है. सरकार के खिलाफ 15 नवंबर से आंदोलन छेड़ा जायेगा.रोजगार मेला 28 को : विधायक: विधायक ने कहा कि 28 अक्तूबर को अग्रसेन भवन में रोजगार मेला लगाया जायेगा.
पार्टी के कार्यकर्ता ग्रामीण क्षेत्रों में इसका प्रचार प्रसार कर युवाओं को रोजगार दिलाने का प्रयास करें. श्री षाड़ंगी ने कहा कि गुरुजी और हेमंत सोरेन के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ रहा है. आदिवासी और मूलवासी संगठित होकर झामुमो का साथ दें. समारोह को लालटु महतो, शुभेंदु महतो, जिप सदस्य शिव चरण हांसदा, साहेब राम मांडी, गोपन परिहारी आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर मनोरंजन महतो, गोपन परिहारी, श्याम मांडी, मोहन सोरेन, मोहन मिश्रा, मो इंजमाम, राजेश नामता आदि उपस्थित थे.