14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेकी कर घर में घुस मोबाइल व सामान करता था चोरी

चाईबासा. सदर थाना के न्यू कॉलोनी नीमडीह निवासी संजय डे को शुक्रवार को पुलिस ने चोरी के चार मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया. 17 अक्तूबर को मुफ्फसिल थाना के दुंबीसाई निवासी मानकी दलपत देवगम के बयान पर मोबाइल चोरी का मामला दर्ज हुआ था. आरोपी क्षेत्र में पहले रेकी करता है. इसके बाद घर का […]

चाईबासा. सदर थाना के न्यू कॉलोनी नीमडीह निवासी संजय डे को शुक्रवार को पुलिस ने चोरी के चार मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया. 17 अक्तूबर को मुफ्फसिल थाना के दुंबीसाई निवासी मानकी दलपत देवगम के बयान पर मोबाइल चोरी का मामला दर्ज हुआ था. आरोपी क्षेत्र में पहले रेकी करता है. इसके बाद घर का दरवाजा खुला रहने से चुपके से घर में घुस कर मोबाइल व अन्य सामान चोरी कर लेता है. थाना प्रभारी ने बताया कि अब आरोपी के जमानतदार पर भी कार्रवाई की जायेगी. फोटो स्टेट दुकानदार को बेचा था मोबाइल. सजय डे ने चोरी के दो मोबाइल न्यू फोटो स्टेट के दुकानदार मुकेश को चार हजार रुपये में बेचा था. इसके बदले मुकेश ने उसे 2500 रुपये दिये थे. शेष राशि कागजात देने पर मुकेश ने देने की बात कही थी.

पहले भी दो बार जा चुका है जेल
मुफ्फसिल थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि आरोपी संजय डे इसके पूर्व दो बार जेल जा चुका है. पहली बार जुलाई 2014 में जेल गया था. उस दौरान उसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल व 45 सिम बरामद हुआ था. सात जुलाई 2016 को भी वह मोबाइल चोरी के मामले में जेल गया था.
जाल बिछाकर आरोपी की पहचान: दलपत देवगम ने बताया कि 11 अक्तूबर को घर से उसके दो मोबाइल चोरी हो गया. शाम को चोरी गये मोबाइल पर कॉल किया, तो किसी ने फोन उठाया. उसने राजखरसावां रोड स्थित मोबाइल दुकानदार पर फोन होने की बात कहकर गुमराह किया. दलपत ने झांसा देकर 17 अक्तूबर उसे कैफेटेरिया होटल के पास बुलाया. वहां पहुंचे संजय डे को उसने पहचान लिया. संजय डे ने घर पर मोबाइल लाकर देने की बात कहकर फरार हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें