11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाकुलिया आइटीआइ में 78 विद्यार्थी ले रहे शिक्षा

कक्षा में उपस्थित कॉलेज के विद्यार्थी. चाकुलिया : चाकुलिया आइटीआइ कॉलेज में कक्षाएं शुरू हो गयी हैं. कॉलेज के पहले सत्र 2016-18 के लिए 84 सीट हैं. यहां 78 विद्यार्थियों ने नामांकन करवाया है. छह सीट खाली है. कॉलेज में इलेक्ट्रीशियन के लिए 42 और फीडर के लिए 42 सीटें हैं. कॉलेज के प्राचार्य तरुण […]

कक्षा में उपस्थित कॉलेज के विद्यार्थी.

चाकुलिया : चाकुलिया आइटीआइ कॉलेज में कक्षाएं शुरू हो गयी हैं. कॉलेज के पहले सत्र 2016-18 के लिए 84 सीट हैं. यहां 78 विद्यार्थियों ने नामांकन करवाया है. छह सीट खाली है. कॉलेज में इलेक्ट्रीशियन के लिए 42 और फीडर के लिए 42 सीटें हैं. कॉलेज के प्राचार्य तरुण महंती ने बताया कि स्वामी विवेकानंद आइटीआइ कॉलेज आदिवासी वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से संचालित है. उन्होंने कहा कि कॉलेज को डीजीइटी के अंतर्गत एनसीवीटी भारत सरकार की ओर से स्थायी मान्यता प्राप्त है.
दो माह से कक्षाएं शुरू हैं. अगले सत्र से 2017-19 में डीजल मैकेनिक, वेल्डर, कोपा और टेलरिंग की पढ़ाई शुरू होगी. कॉलेज में आधुनिक मशीनरी की बेहतर शिक्षा दी जा रही है. कॉलेज में शिक्षा ले रहे विद्यार्थी की नौकरी शत प्रतिशत सुनिश्चित है. कॉलेज में विद्यार्थियों के लिए लॉकर की व्यवस्था की गयी है.
कॉलेज में विद्यार्थियों की रहने की भी व्यवस्था है. जल्द ही कॉलेज में कैंटिन की व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने कहा कि कॉलेज में बेहतर शिक्षा देना और युवाओं को शिक्षित कर रोजगार से जोड़ना मुख्य उद्देश्य है. कॉलेज के शिक्षक परिमल पाल, गणेश बास्के, सुब्रतो पानीग्रही, संजय पुष्टी आदि मेहनत और लगन के साथ विद्यार्थियों को शिक्षा दे रहे हैं.
जल्द होगा कॉलेज का उद्घाटन
कॉलेज के प्राचार्य तरूण महंती ने बताया कि आइटीआइ कॉलेज का उद्घाटन बहुत जल्द किया जायेगा. उन्होंने बताया कि उद्घाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी, राज्य के श्रम मंत्री राज पलिवार, सांसद विद्युत वरण महतो और विधायक कुणाल षाड़ंगी उपस्थित होंगे.
पहले साल में कुल सीट में से छह सीट है खाली
दो माह से कॉलेज में चल रही हैं कक्षाएं
अगले सत्र से डीजल मैकेनिक, वेल्डर की होगी पढ़ाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें