मुसाबनी. बेनाशोल सुवर्णरेखा घाट पर हादसा
Advertisement
प्रतिमा विसर्जन में ट्रक का ब्रेक फेल
मुसाबनी. बेनाशोल सुवर्णरेखा घाट पर हादसा घाटशिला : मुसाबनी थाना क्षेत्र के बेनाशोल के पास हरिजन बस्ती सार्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी की प्रतिमा विसर्जन के दौरान ट्रक संख्या जेएच 05 डब्ल्यू/8265 का ब्रेक फेल हो गया और वह लुढ़कते हुए टुमानडुंगरी के ट्रक से टकरा गया. इससे टुमानडुंगरी के गाड़ी को बैक करा रहे बलराम […]
घाटशिला : मुसाबनी थाना क्षेत्र के बेनाशोल के पास हरिजन बस्ती सार्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी की प्रतिमा विसर्जन के दौरान ट्रक संख्या जेएच 05 डब्ल्यू/8265 का ब्रेक फेल हो गया और वह लुढ़कते हुए टुमानडुंगरी के ट्रक से टकरा गया. इससे टुमानडुंगरी के गाड़ी को बैक करा रहे बलराम सिंह (17) के दांये पांव पर ट्रक का चक्का चढ़ गया. उसका दायां पैर टूट गया. पांच अन्य लोग भी ट्रक की चपेट में आकर घायल हो गये. घटना 11 अक्तूबर की शाम करीब 7.30 बजे की है.
सुवर्णरेखा नदी घाट पर पहले से ही टुमानडुंगरी और बाबू लाइन सार्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी की दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए ट्रकों को भेजा गया था. टुमानडुंगरी का ट्रक प्रतिमा विसर्जन करने
विसर्जन जुलूस में ट्रक…
के बाद ट्रक को बैक कर रहा था. इसी ट्रक पर बलराम सिंह चढ़ा हुआ था. इसी बीच मुसाबनी हरिजन बस्ती के ट्रक का ब्रेक फेल हो गया और ढलान से लुढ़कते हुए टुमानडुंगरी के ट्रक से टकरा गया. ट्रक पर सवार मुसाबनी के दो और टुमानडुंगरी के ट्रक पर सवार चार युवक जख्मी हो गये. इससे घाट पर अफरा-तफरी मच गयी. सूचना पर एसडीओ संतोष कुमार गर्ग वहां पहुंचे और मुसाबनी के ट्रक को क्रेन से साइड हटवाया. कुछ देर के लिए प्रतिमा विसर्जन रुका रहा.
हादसे की सूचना पर आइसीसी के महाप्रबंधक डीके चौधरी और आइसीसी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष वीरेन नारायण सिंहदेव, आजसू नेता राजू कर्मकार आदि भी अस्पताल पहुंचे. लोगों का कहना है कि अगर टुमानडुंगरी और बाबूलाइन का ट्रक वहां खड़ा नहीं रहता तो मुसाबनी हरिजन बस्ती का ट्रक दुर्गा प्रतिमा और ट्रक पर सवार लोगों के साथ सुवर्णरेखा नदी में घुस जाता.
छह घायल, एक की हालत गंभीर
ये हुए घायल : दुर्घटना में टुमानडुंगरी के श्याम माझी (31), रवि गोराई (27), सिंगराय हेंब्रम (18), मुसाबनी 3 नंबर के आर मार्टिन (35) और मुसाबनी 3 नंबर के तपन गोराई (30) को सिर, हाथ और पांव में चोट लगी. सभी घायलों को उत्क्रमित अनुमंडल अस्पताल की एंबुलेंस से प्राथमिक उपचार के लिए आइसीसी वर्कर्स अस्पताल भेजा गया. बलराम सिंह की स्थिति गंभीर देख कर चिकित्सक डॉ टीके साव ने उन्हें टीएमएच, जमशेदपुर रेफर कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement