संदर्भ: मुसाबनी में विसर्जन जुलूस में ट्रक का ब्रेक फेल, छह घायल
Advertisement
घाट पर थी रोशनी की कमी
संदर्भ: मुसाबनी में विसर्जन जुलूस में ट्रक का ब्रेक फेल, छह घायल घाटशिला : सुवर्णरेखा नदी घाट पर जहां दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन हो रहा था. वहां रोशनी की कमी थी. सूत्रों का कहना है कि पहले इस घाट पर जगह- जगह लाइट लगायी जाती थी. मगर इस वर्ष लाइट कम लगायी गयी थी. रोशनी […]
घाटशिला : सुवर्णरेखा नदी घाट पर जहां दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन हो रहा था. वहां रोशनी की कमी थी. सूत्रों का कहना है कि पहले इस घाट पर जगह- जगह लाइट लगायी जाती थी. मगर इस वर्ष लाइट कम लगायी गयी थी. रोशनी की कमी के कारण लोगों को ट्रक के सामने आने का अंदाजा नहीं हुआ और ट्रक के आसपास खड़े और ट्रक पर चढ़े युवकों को चोट लगी.
मुखिया कन्हाई मुर्मू ने बताया कि ट्रक को लुढ़कते तो उन्होंने देखा और लोगों को सचेत किया कि वे ट्रक के आगे नहीं जायें. इसके बाद लोग समझे और घाट के पास से उपर जाने लगे.
वर्षा होते ही पदाधिकारी वाहनों में व श्रद्धालु कुर्सी के नीचे
दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बेनाशोल सुवर्णरेखा घाट पर रात 10 बजे के बाद वर्षा हुई. तेज वर्षा होने से पदाधिकारी तो अपने-अपने अपने वाहनों में चले गये. वोलेंटियर घर चले गये और कार्यकर्ता और श्रद्धालु नदी घाट पर पंडाल की कुर्सी अपने सिर पर ढंक लिये. कई लोगों ने कुर्सी के नीचे बैठ कर वर्षा छुटने का इंतजार करते रहे. वर्षा इतनी तेज हुई कि लोगों को पंडाल छोड़ना पड़ा. वर्षा समाप्त होते ही दोबारा नदी घाट पर भीड़ जुटी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement