बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की पुरनापानी पंचायत के रांगामाटिया गांव के लोग सरकारी सुविधाओं से वंचित हैं. गांव में लगभग 60 परिवार रहते हैं. गांव में पीसीसी सड़क नहीं है. सड़क नहीं होने से बरसात में ग्रामीणों को काफी काठिनाई का सामना करना पड़ता है. ग्रामीण बिजली की समस्या झेल रहे हैं. गांव के लगभग 30 छोटे-छोटे बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र नहीं जाते हैं. गांव का आंगनबाड़ी केंद्र एक किमी दूर बुड़ीपुखुर गांव में हैं. इस कारण बच्चे केंद्र नहीं जाते हैं.
ग्रामीण यहां मिनी आंगनबाड़ी केंद्र खोलने की मांग कर रहे हैं. वार्ड सदस्य ठाकुर दास मुर्मू, राम मुर्मू, योगेश्वर बासके, श्याम चांद मुर्मू, कालिया प्रसाद हांसदा, तारा चांद हांसदा, सागु मुर्मू, पंडित मुर्मू आदि ने कहा कि यहां के ग्रामीण सरकारी उपेक्षाओं का दंश झेल रहे हैं. ग्रामीणों ने कहा कि गांव की समस्याओं के बारे में कई बार जनप्रतिधियों को अवगत करवाया गया.