जादूगोड़ा : मुसाबनी प्रखंड अंर्तगत माटीगोड़ा पंचायत के कुलामारा गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बुधवार को पंचायत के मुखिया कार्तिक हेंब्रम ने गांव में जाहेरथान के चहारदीवारी को लेकर ग्रामसभा आयोजित की. इस दौरान ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान चितरंजन सिंह के नेतृत्व में विरोध कर ग्रामसभा को रोक दी.
मौके पर पूर्व पंचायत समिति सदस्य अजीत भुमिज, सुधीर सिंह, सुशेन कालिंदी, गौरांगो, गुरूवा आदि ने मुखिया कार्तिक हेंब्रम पर आरोप लगाते हुए कहा कि मई माह में मुखिया द्वारा लिखित देने पर ग्रामप्रधान ने ग्रामसभा कर मंथा सिंह को जलसहिया नियुक्त किया था. जिसकी कागजात भी मुखिया को सौंपी गयी थी. लेकिन मुखिया ने उसके बदले में किसी और को जलसहिया बनवा कर पैसा निकासी कर शौचालय का निर्माण करा रहे हैं. वहीं इस संबंध में मुखिया कार्तिक हेम्ब्रम ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा रणनीति के तहत ग्रामसभा में खलल डालने का प्रयास किया जा रहा हैं, ताकि मैं अपने क्षेत्र में काम ना कर सकूं. कहा कि मामले पर जल्द ही डीडीसी से मिलकर शिकायत करूंगा.