गुड़ाबांदा : रत्न गर्भा गुड़ाबांदा में अब पन्ना का व्यापार नक्सली करेंगे. ग्रामीण सूत्रों से यह बात सामने आ रही है कि इस क्षेत्र के नक्सली प्रमुख सुपाई टुडू ग्रामीणों को पन्ना का उचित मूल्य देने के लिए पन्ना के व्यापार की बागडोर संभालेगा.
इसके लिए सुपाई ने गांवों में प्रचार भी शुरू कर दिया है कि ग्रामीण संगठन के मार्फत ही पन्ना बेचे और उचित मूल्य प्राप्त करें. वैसे भी इलाके में चल रहे पन्ना के व्यापार में नक्सली संगठन का हाथ होने की बात कही जा रही थी.
कारण यह था कि जहां पर पन्ना का अवैध खनन होता था, वह क्षेत्र नक्सलियों का गढ़ था. लिहाजा बिना उनके इजाजत के पन्ना का व्यापार संभव कैसे होता. पिछले साल पन्ना की खुदाई में हुई तीन ग्रामीणों की मौत के बाद यह खुलासा हुआ था कि क्षेत्र से पन्ना की तस्करी हो रही है. इसके बाद तो कई मौकों पर पुलिस ने पन्ना के साथ लोगों को गिरफ्तार भी किया.
अन्य राज्यों के लोग भी पकड़े गये. पुलिस और वन विभाग के तमाम प्रयासों के बावजूद भी पन्ना का व्यापार बंद नहीं हुआ है. इधर सूत्रों के मुताबिक पिछले कई सप्ताह से नक्सली सुपाई टुडू विभिन्न गांवों में फरमान जारी कर रहा है कि ग्रामीण पन्ना का उचित मूल्य पाने के लिए संगठन के हाथों पन्ना बेचे.
सुपाई ग्रामीणों को कहता है कि वे कड़ी मेहनत कर पन्ना का खनन करते हैं और बाहर के व्यापारी औने-पौने दाम पर पन्ना खरीद लेते हैं. इससे व्यापारियों को भारी लाभ होता है और ग्रामीणों को चंद पैसे ही मिलते हैं. विदित हो कि गुड़ाबांदा क्षेत्र में इन दिनों सुपाई टुडू का दस्ता सक्रिय है.