गुवा : गुवा के युवा बेरोजगार संघर्ष संघ के सदस्यों ने सोमवार को रोजगार की मांग पर सेल गुवा महाप्रबंधक से मुलाकात की. इस दौरान संघ के सदस्यों के सात हुई बातचीत सकारात्मक रही. तीन घंटे तक चली वार्ता में महाप्रबंधक मानस विश्वास ने आश्वासन दिया कि गुवा के बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा.
इसके लिये उन्होंने 25 सितंबर तक का समय मांगा है. वार्ता के दौरान उपप्रबंधक विजय केबिन घोष, माइंस प्रबंधक चंचल मुखर्जी मौजूद थे. सेल प्रबंधन से आश्वासन मिलने के बाद बेरोजगार संघर्ष संघ के अधिकारी ने सर्वसम्मति से धरना अगले निर्णय तक के लिए स्थगित कर दी. प्रतिनिधिमंडल में संघ के कमल मोदी, बिजेंद्र केशरी, विष्णु कुमार, शेरू खान, प्रदीप साहू, बापोन राय, सुबोध कुमार, लक्ष्मी बाड़ाईक, अन्तरयामी महाकुड़ आदि उपस्थित थे.