घाटशिला : घाटशिला के अग्रसेन स्मृति भवन में गुरुवार की रात में भादो अमावस्या पर 121 महिलाओं ने दादी मां का मंगल पाठ किया. भक्तों ने दादी जी की आरती उतारी. मौके पर राउरकेला से आये गायकों में विपिन सिंह ने भजन प्रस्तुत किया. दादी के भजनों पर महिलाओं ने नृत्य किया. इस मौके पर गालूडीह, घाटशिला,
चाकुलिया, मुसाबनी समेत अन्य जगहों के श्रद्धालु पहुंचे. कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने में अग्रसेन स्मृति संचालन समिति के अध्यक्ष गजानंद अग्रवाल, सचिव कैलाश अग्रवाल, ललीत अग्रवाल, सुनील जैन, प्रवीण अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, मुकेश गुप्ता, आनंद अग्रवाल ने अहम भूमिका अदा की. पूजा और आरती के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.