चाकुलिया : चाकुलिया के केरूकोचा हाट मैदान में बुधवार को प्रखंड अध्यक्ष साहेब राम मांडी की अध्यक्षता में झामुमो की बैठक हुई. इसमें 12 सितंबर को साबुआ हांसदा की शहादत दिवस मनाने का निर्णय लिया गया. मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सह पार्टी के जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन ने कहा कि शहादत दिवस समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होंगे. विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि बहरागोड़ा से 500 बाइक के साथ रैली निकाली जायेगी.
चाकुलिया के पिताजुड़ी के पास 200 बाइक की बाइक रैली के साथ पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कार्यकर्ता स्वागत करेंगे. बैठक में वरिष्ठ झामुमो नेता सुभेंदु महतो, जिप सदस्य अर्जुन पूर्ति, शिव चरण हांसदा, केंद्रीय सदस्य ललित मांडी, सुभाष हांसदा, सागेन पूर्ति, जगदीश भगत, असीत मिश्रा, विनय गिरी, मनोरंजन महतो, श्याम मांडी, मोहन सोरेन, डोमन मांडी, लाल मांडी, प्रदीप मल्लिक, माताल मांडी, विजय टुडू समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे.