बीडीएसएल डिग्री कॉलेज. छात्रावास में बाहरी भोजन पर प्रतिबंध का विरोध
Advertisement
छात्राओं ने प्रभारी प्राचार्या को घेरा
बीडीएसएल डिग्री कॉलेज. छात्रावास में बाहरी भोजन पर प्रतिबंध का विरोध घाटशिला : घाटशिला के बलदेवदास संतलाल डिग्री महिला कॉलेज की प्रभारी प्राचार्या डॉ पुष्कर बाला का शनिवार को इंटर और डिग्री की छात्राओं ने कार्यालय में घेराव किया. छात्राओं ने कॉलेज में बाहरी खाद्य पदार्थ पर प्रतिबंध लगाने और छात्रावास के कैंटीन से खाद्य […]
घाटशिला : घाटशिला के बलदेवदास संतलाल डिग्री महिला कॉलेज की प्रभारी प्राचार्या डॉ पुष्कर बाला का शनिवार को इंटर और डिग्री की छात्राओं ने कार्यालय में घेराव किया. छात्राओं ने कॉलेज में बाहरी खाद्य पदार्थ पर प्रतिबंध लगाने और छात्रावास के कैंटीन से खाद्य पदार्थ अनिवार्य रूप से लेने के आदेश का विरोध किया. छात्राओं का कहना था कि कैंटीन में खाद्य पदार्थ का मात्रा बाहर की तुलना में कम रहता है, जबकि कीमत बाहर से अधिक ली जाती है.
प्रभारी प्राचार्या ने बिना रिफ्रेंश संख्या के दिनांक 23 अगस्त 2016 को रतन डे नामक आदेशपाल को कार्यालय आदेश जारी किया है. श्री डे को जारी आदेश में उन्होंने कहा है कि छात्राओं के लिए खाद्य व अन्य वस्तु खरीदने या लाने के लिए नहीं जायेंगे. छात्रावास की छात्राओं को आवश्यकता की चीजें उपलब्ध कराना अभिभावकों और वार्डन का कार्य है ना की गेट कीपर का. छात्राएं वार्डन के माध्यम से सप्ताह में एक दिन बुधवार को निर्धारित सूची के मुताबिक चीजें बाजार से मंगायेंगी. जो चीजें बाजार से लानी है. उसकी एक सूची पूर्व में प्रभारी प्राचार्या या
उनके अधिकृत व्यक्ति से क्लियरेंस कराना अनिवार्य होगा. नियमों के अनुसार छात्रावास की छात्राओं को कैंपस से बाहर के बाहर के खाद्य वस्तुओं का उपयोग करना वर्जित कर दिया गया है. आप किसी प्रकार की खाने- पीने की चीजें लाकर नहीं देंगे. वहीं महाविद्यालय में बाहर से स्टॉल, ठेला, दुकान लगाना वर्जित है. आप और अन्य आदेश पाल इस बात का ध्यान रखें कि कोई भी परिसर में व्यापार से ठेला आदि नहीं लगाये. यदि ऐसा होता है
तो पूरी जिम्मेदारी आपकी अथवा उस समय डयूटी पर होने वाले कर्मचारी की होगी. छात्रावास में नास्ते और भोजन की समुचित व्यवस्था है. ऐसी स्थिति में बाहर का भोजन खाने से यदि छात्रा बीमार होती हैं, तो इसके उत्तरदायी आप होंगे. चूकिं बाहरी खाने की व्यवस्था आपके द्वारा होती है. भविष्य में आप आदेश का अवमानना करते हैं, तो अनुशासानात्मक कार्रवाई के अंतर्गत उचित दंड के भागी होंगे.
कैंटीन से खाद्य पदार्थ लेना अनिवार्य, लगा नोटिस
कक्ष में प्रभारी प्राचार्या को घेरी हुईं छात्राएं.
छात्राओं को बाहर के खाद्य सामग्री के सेवन पर रोक लगायी गयी है. छात्राएं छात्रावास में रहती हैं. इसलिए उनकी पूरी जिम्मेदारी कॉलेज प्रबंधन की है. वह बाहर से खाद्य पदार्थ मंगा कर खाती हैं और बीमार पड़ती हैं. इसलिए ऐसा किया गया है.
– डॉ पुष्कर बाला, प्रभारी प्राचार्या, बीडीएसएल महिला डिग्री कॉलेज.
छात्राओं के साथ प्रभारी प्राचार्या ज्यादती कर रही हैं. एनएसयूआइ इसका विरोध करता है. छात्राओं की मांग जायज है. छात्राएं कैंटीन ही नहीं बाहर का खाद्य सामग्री भी उपयोग में ला सकती हैं. छात्राओं की मांग नहीं मानी गयी, तो एनएसयूआइ जोरदार आंदोलन करेगा.
– हरि राम टुडू, एनएसयूआइ कोल्हान प्रभारी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement