धालभूमगढ़ : प्रतिनियुक्त शिक्षकों को विरमित नहीं करने की मांग को लेकर बुधवार को आक्रोशित विद्यार्थियों ने कोकपाड़ा उच्च विद्यालय और नरसिंहगढ़ उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक गुप्तेश्वर पांडेय और राम स्वरूप यादव को कमरे में बंद कर दिया.
सूचना के मुताबिक जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के ज्ञापांक संख्या 229, दिनांक 27 जनवरी 2014 के तहत निर्गत आदेश में कहा गया है कि प्रतिनियुक्त शिक्षकों को 29 जनवरी तक मूल विद्यालय में योगदान करना है. बुधवार को प्रतिनियुक्त शिक्षकों को मूल विद्यालय में विरमित करने की सूचना मिलते ही विद्यार्थियों ने दोनों विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापक को कमरे में बंद कर ताला जड़ दिया. समझाने बुझाने के बाद विद्यार्थियों ने कमरे का ताला खोला.
विदित हो कि वर्ष 2012 में भी विद्यार्थियों ने इसी तरह के आदेश का विरोध करते हुए कोकपाड़ा उच्च विद्यालय के तत्कालीन प्रभारी प्रधानाध्यापक चंद्र मनी मोदी को कमरे में बंद कर दिया था. कोकपाड़ा उच्च विद्यालय में प्रतिनियुक्त शिक्षकों में दीप्ति मान महतो, ग्रेस कोनगाड़ी, सेफाली हैरेंज, महेंद्र हांसदा और रवि शंकर गिरी को विरमित किये जाने के बाद से विद्यालय में एक ही शिक्षक राम स्वरूप यादव बच जायेंगे. नरसिंहगढ़ उच्च विद्यालय में सत्यवान राणा, मनोरंजन दास प्रतिनियुक्ति पर हैं. दोनों शिक्षकों को विरमित किये जाने के बाद विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक समेत तीन शिक्षक बचेंगे.