डुमरिया : डुमरिया प्रखंड की बांकीशोल पंचायत में बेंगदह नदी के पास स्थित पुलिया के पास 13 अक्तूबर को फैलिन के प्रभाव से सड़क क्षति ग्रस्त हो गयी थी. इसके कारण ग्रामीणों को आवागमन में कठिनाई हो रही थी. प्रशासन से सड़क की मरम्मत की कई बार की गयी. परंतु कोई पहल नहीं हुई. बाध्य होकर ग्रामीणों ने बुधवार को मुखिया जांबी तिउ के नेतृत्व में श्रमदान से सड़क की मरम्मत की. अनेक पुरूष और महिलाओं ने श्रमदान किया.
सड़क की मरम्मत हो जाने से आवागमन में सुविधा हो गयी. आज भागात बास्के, जयपाल माझी, कुंअर बास्के, मंगल बास्के, बाहा माइ टुडू, दशरथ बेसरा, जामसी टुडू समेत अन्य पुरुष और महिला जुटे और सड़क की मरम्मत में जुट गये. मुखिया ने बताया कि प्रशासन ने सड़क की मरम्मत नहीं करवायी. पंचायत में कोष नहीं होने के कारण सड़क की मरम्मत नहीं करायी जा सकी. इसलिए आज श्रमदान से सड़क की मरम्मत की गयी.