गालूडीह : गालूडीह में शनिवार की रात दो जगहों पर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. अज्ञात बदमाशों ने नरसिंहपुर रोड पर स्थित रंकिणी मेडिकल हॉल का शटर का ताला तोड़ कर कैश काउंटर से करीब पांच हजार रुपये की चोरी कर ली. वहीं मेडिकल हॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे से जुड़े कंप्यूटर के हॉर्ड डिस्क भी चोर अपने साथ ले गये. इससे चोरी का सुराग मिट गया. मेडिकल हॉल के संचालक डॉ सपन महतो की शिकायत पर पुलिस ने जांच की.
इसके पूर्व में इस मेडिकल हॉल से चोरी हुई थी. इधर फॉरेस्ट कॉलोनी के समीप स्थित मृणाल कांति सरकार के घर का ताला तोड़ कर अज्ञात बदमाशों ने चोरी का प्रयास किया. गेट और मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ दिया गया था.परंतु कमरे के अंदर जाने वाले दरवाजे का ताला तोड़ने में नाकाम रहे. गृह मालिक अपने परिवार के साथ अपने पुत्र के पास हैदराबाद गये हुए हैं. सूचना पाकर उनके भाई पहुंचे और पुलिस को सूचित किया. पुलिस पहुंची और जांच की. पुलिस ने शक के आधार पर उपरडांगा से एक युवक हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.