11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाथियों से त्रस्त आसना के ग्रामीण पहंुचे वन विभाग कार्यालय, हंगामा

चाकुलिया : पिछले चार दिनों से जंगली हाथियों से त्रस्त पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे घाटशिला प्रखंड की आसना पंचायत के विभिन्न गांवों की वन सुरक्षा समिति के सदस्य और ग्रामीण बुधवार को चाकुलिया स्थित वन विभाग के कार्यालय पहंुचे. रेंजर गोरख राम से मिले. ग्रामीणों ने रेंजर से हाथियों को खदेड़ने में मदद […]

चाकुलिया : पिछले चार दिनों से जंगली हाथियों से त्रस्त पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे घाटशिला प्रखंड की आसना पंचायत के विभिन्न गांवों की वन सुरक्षा समिति के सदस्य और ग्रामीण बुधवार को चाकुलिया स्थित वन विभाग के कार्यालय पहंुचे. रेंजर गोरख राम से मिले. ग्रामीणों ने रेंजर से हाथियों को खदेड़ने में मदद करने की गुहार लगायी. रेंजर ने उन्हें हर संभव मदद करने की भरोसा दिया. विदित हो कि घाटशिला की आसना पंचायत चाकुलिया वन क्षेत्र में पड़ती है.

हाथी खदेड़ने के लिए ग्रामीणों को मिले कई सामान : वन विभाग ने ग्रामीणों को हाथी खदेड़ने के लिए सामग्रियां उपलब्ध करायी. ग्रामीणों को तीन ड्रैगन लाइट, चार तिरपाल, लोहे की बनी चार मशाल, चार पैकेट पटाखा, तीन बोरा और दो डिब्बा मोबिल प्रदान किया गया.
हाथी खदेड़ने के लिए गठित होगी चार कमेटियां : रेंजर श्री राम ने बताया कि आसना पंचायत में चार वन सुरक्षा समितियां कार्यरत हैं. यहां ाहथी खदेड़ने के लिए चार कमेटियां गठित की जायेंगी. प्रत्येक कमेटी में 10-10 सदस्य होंगे. सभी सदस्य अपनी तसवीर, नाम और पता विभाग को यथा शीघ्र उपलब्ध करा दें.
हाथी वॉच टॉवर बनेगा : ग्रामीणों ने रेंजर से आसना में हाथी वॉच टॉवर बनाने की मांग की. ताकि हाथियों को देख कर सुरक्षा के उपाय किये जा सके.रेंजर ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि हाथी वॉच टॉवर का निर्माण होगा. मौके पर कोदाकोचा वससु के अध्यक्ष माधा मुर्मू, सदस्य नारान मुर्मू, आसना के वससु के अध्यक्ष दाशमथ मुर्मू, सचिव भरत मुर्मू, सदस्य नरसिंह मांडी, धानो मांडी, फुदान टुडू, दाशमथ मांडी, अर्जुन मुर्मू, सोमाय किस्कू, राम मांडी, ठाकुर दास सिंह, रामपदो सिंह आदि उपस्थित थे.
वनों की रक्षा करें: रेंजर
रेंजर गोरख राम ने उपस्थित ग्रामीणों से अपील की कि वे वनों की रक्षा करें. अगर कोई वृक्ष काटता या फिर जंगल में खनन करवाता है तो इसकी सूचना वन विभाग को दें. ऐसे तत्वों को वन सुरक्षा समिति के लोग पकड़ें और विभाग के हवाले करे. विभाग वन सुरक्षा समितियों को हर संभव सहयोग करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें