20 सूत्री अध्यक्ष ने लगाया अनियमितता का आरोप
Advertisement
पटमदा में सड़क के ऊपर बना दी सड़क, करायेंगे जांच
20 सूत्री अध्यक्ष ने लगाया अनियमितता का आरोप पटमदा-काटिन तक छह किमी सड़क निर्माण का मामला पटमदा : 12 करोड़ की लागत निर्माणाधीन पटमदा से काटिन तक छह किलोमीटर सड़क एक अोर से बनती जा रही है, तो दूसरी अोर से उखड़ने लगी है. वहीं काटिन चौक से बिड़रा गांव तक पुरानी सड़क पर ही […]
पटमदा-काटिन तक छह किमी सड़क निर्माण का मामला
पटमदा : 12 करोड़ की लागत निर्माणाधीन पटमदा से काटिन तक छह किलोमीटर सड़क एक अोर से बनती जा रही है, तो दूसरी अोर से उखड़ने लगी है. वहीं काटिन चौक से बिड़रा गांव तक पुरानी सड़क पर ही नयी सड़क बना दी गयी है. उक्त आरोप पटमदा 20 सूत्री अध्यक्ष वासुदेव मंडल ने लगाया है. उन्होंने कहा कि उक्त सड़क का निर्माण लिडिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा पीडब्ल्यूडी की देखरेख किया जा रहा है. सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास वर्ष 2015 में सांसद विद्युत महतो द्वारा किया गया था. वासुदेव ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता बरती गयी है.
निर्माण कार्य की देखरेख जेइ इकबाल को सौंपा गया है, जो पिछले 14 वर्षों से पटमदा व बोड़ाम में पदस्थापित हैं. जेइ इकबाल के कार्यकाल में ही बड़ाभूम बांदवान सड़क का निर्माण एवं आसनबनी से पटमदा व काटिन सड़क निर्माण कार्य 2004-5 में किया गया था, जिसके ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया था. बेलटांड़ से बोड़ाम होते नीमडीह सड़क का निर्माण कार्य 2013-14 में भी जेर्इ इकबाल के जिम्मे था. इन सभी मामलों पर जांच के लिए सीएम के नाम उपायुक्त को पत्र सौंपा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement