13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामाजिक दायित्व निभा रहा क्लब

घाटशिला : मऊभंडार में रविवार को लेडिज क्लब संचालित नर्सरी स्कूल के उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि डॉ आरती दीवान ने कहा कि क्लब सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर रहा है. आइसीसी के महाप्रबंधक डीके चौधरी के नेतृत्व में उनकी टीम बेहतर काम कर रही है. क्लब की अध्यक्ष पापिया डे चौधरी भी सामाजिक दायित्वों […]

घाटशिला : मऊभंडार में रविवार को लेडिज क्लब संचालित नर्सरी स्कूल के उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि डॉ आरती दीवान ने कहा कि क्लब सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर रहा है. आइसीसी के महाप्रबंधक डीके चौधरी के नेतृत्व में उनकी टीम बेहतर काम कर रही है. क्लब की अध्यक्ष पापिया डे चौधरी भी सामाजिक दायित्वों को समझती हैं और उनके नेतृत्व में क्लब के सदस्य अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं.

श्रीमती चौधरी ने कहा कि मऊभंडार की आइसीसी कंपनी आर्थिक संकटों से जूझ रही है. इसके बावजूद भी मऊभंडार के आसपास के क्षेत्रों में क्लब की ओर से सामाजिक दायित्वों का निर्वहन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कॉपर क्लब के पास संचालित स्कूल में भूमि की कमी थी, लेकिन कुछ भूमि लेकर एक कमरा और मैदान बनाया गया. इससे स्कूल में जगह की कमी दूर हुई. अब निश्चित रूप से नर्सरी स्कूल में बच्चों की संख्या बढ़ेगी.

स्कूल उदघाटन के मौके पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इस मौके पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम, झांसी की रानी लक्ष्मी बाई व अन्य महापुरुषों की झांकी प्रस्तुत की. संचालन क्लब की सलाहकार सरिता मिश्रा ने किया. इस मौके पर आइसीसी के महाप्रबंधक डीके चौधरी, एजीएम केपी बिसई, क्लब की कार्यकारी अध्यक्ष नेहा सिंह, सचिव ज्योति सिंह, भारती शर्मा, भारती मिश्रा व क्लब के सदस्य उपस्थित थे.

डॉ दीवान ने किया पौधरोपण
स्कूल परिसर में एचसीएल/आइसीसी के सीएमडी के धर्म पत्नी डॉ आरती दीवान ने रविवार को पौधारोपण किया. डॉ दीवान ने कहा पेड़- पौधे लगाने से पर्यावरण संतुलित होगा. हर व्यक्ति को एक पौधे लगाने की जरूरत है. इस मौके पर आइसीसी महाप्रबंधक डीके चौधरी, उनकी धर्म पत्नी पापिया डे चौधरी, एजीएम (एचआरएंडए) केपी बिसई, भारती मिश्रा, आरती मिश्रा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें