17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विरोध में एनएच पर बैठीं महिलाएं, वाहनों की लगी लंबी कतारें

घाटशिला : अपने हाथों में जस्टिस फॉर रामचंद्र गिरी को बैनर और नारे लिखी तख्तियां तथा लाठी डंडा लेकर सैकड़ों महिलाएं दिन के करीब 11 बजे एनएच 33 पर बैठ गयी. विधायक कुणाल षाड़ंगी, पूर्व विधायक सह झामुमो के जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन, जिप सदस्य अर्जुन पूर्ति, गोपन परिहारी, टुलू साव, झाविमो नेता समीर महंती, समीर […]

घाटशिला : अपने हाथों में जस्टिस फॉर रामचंद्र गिरी को बैनर और नारे लिखी तख्तियां तथा लाठी डंडा लेकर सैकड़ों महिलाएं दिन के करीब 11 बजे एनएच 33 पर बैठ गयी. विधायक कुणाल षाड़ंगी, पूर्व विधायक सह झामुमो के जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन, जिप सदस्य अर्जुन पूर्ति, गोपन परिहारी, टुलू साव, झाविमो नेता समीर महंती, समीर दास, धनंजय करूणामय आदि भी एनएच पर जा डटे. इससे एनएच जाम हो गया. जाम स्थल पर पुलिस मृत छात्र के पिता को उनके घर से अपने वाहन से लेकर आयी.

मामले का उदभेदन होगा: ग्रामीण एसपी
एनएच पर बैठे ग्रामीणों और मृत छात्र के पिता पंकज गिरी के समक्ष ग्रामीण एसपी मो अर्शी ने कहा कि कुछ सबूत मिले हैं. अनुसंधान जारी है. मामले का वैज्ञानिक अनुसंधान भी हो रहा है. नाखून, चूल, खून आदि के सैंपल डीएनए टेस्ट के लिए भेजे जायेंगे. मामले का उदभेदन होगा.
तैनात थे पुलिस पदाधिकारी और जवान:जाम के मद्देनजर केरूकोचा पुलिस छावनी में तब्दील थी. घाटशिला के एसडीपीओ संजीव कुमार बेसरा, इंस्पेक्टर मिथलेश कुमार, बहरागोड़ा के थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी, श्यामसुंदरपुर के मुकेश चौधरी, धालभूमगढ़ के तंजील खान समेत भारी संख्या में जवान तैनात थे.
विधायक के समझाने से शांत हुईंं महिलाएं: बुआंगडीह से जूलूस के रूप में महिलाएं केरूकोचा पहुंची और एनएच 33 पर बैठ कर मार्ग जाम कर दिया. आक्रोशित महिलाएं जमकर नारेबाजी कर रही थी.
विधायक कुणाल षाड़ंगी ने महिलाओं को समझाया और कहा कि ग्राामीण एसपी मो अर्शी आ रहे हैं. उनकी बातों को सुन लें. अगर ठोस जवाब नहीं मिला तो एनएच को जाम किया जायेगा. महिलाएं नाराज हो गयीं. मगर विधायक की बात सुन कर महिलाएं एनएच से उठ गयीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें