चाकुलिया : चाकुलिया के केएनजे उच्च विद्यालय स्थित महावीर व्यायामशाला प्रांगण में वन प्रबंधन संरक्षण महासमिति एवं समाधान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विश्व पर्यावरण दिवस समारोह के दूसरे दिन सोमवार को मुख्य अतिथि भाजपा नेता सह समाजसेवी दिनेश कुमार ने कहा कि वनों का विनाश से मनुष्य जीवन में इसका गंभीर असर दिखेगा. वनों की रक्षा के लिए हर व्यक्ति को बढ़-चढ़ कर आगे आना होगा. उन्होंने कहा कि वनों की रक्षा के लिए सभी को अपनी जिम्मेवारी निभानी होगी. समारोह को यमुना टुडू, मारवाड़ी महिला समिति की उषा केड़िया,
केएनजे उच्च विद्यालय के एचएम जय नारायण यादव, अंकित आनंद समेत अन्य ने भी संबोधित किया. समारोह के अंत में समाधान संस्था की ओर से बिहारीपुर के नि:शक्त आदित्य हांसदा और जयनगर के नि:शक्त नागेश्वर मांडी को व्हील चेयर दिया गया. इस अवसर पर पूनम विग, अनिल सेतुआ, रतन मांडी, मुनीलाल मुर्मू, रूचिता विग, कपिल कुमार, हेमंत साहु, राकेश राव, अमीश अग्रवाल, सुनीता सचदेव, मारवाड़ी महिला समिति की उषा केड़िया, सरोज लोधा, गीता अग्रवाल, रेखा लोधा, सरिता छवछारिया आदि उपस्थित थे. समारोह का संचालन रीता लोधा ने किया.