घाटशिला : घाटशिला के गोपालपुर कॉलेज रोड के पीछे मुख्य सड़क पर बरसात का पानी जमने लगा है. इससे वर्षा का पानी लोगों के घरों में घुसने लगा है. एक मई की भोर में हुई वर्षा के बाद सड़क तालाब में तब्दील हो गयी. वहीं सड़क का पानी तामाल किशोर महतो समेत अन्य लोगों के घरों में घुस गया.
विदित हो कि इस क्षेत्र में दो लोगों के कारण सड़क पर बरसात का पानी जमने लगा है. उक्त लोगों ने अपने तरफ मिट्टी भर कर ऊंचा कर लिया है. दूसरे व्यक्ति ने तो ढलाई सड़क बना ली है. इसके कारण सड़क पर जमा पानी बाहर नहीं निकल रहा है. मुरूम सड़क पर हमेशा पानी जमा रहता है. इसकी शिकायत श्री महतो ने पिछले दिनों एडीसी सुनील कुमार से की थी. सुनील कुमार ने एसडीओ को इस मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही थी. मगर आज तक इस मामले में पदाधिकारियों ने पहल नहीं की है. इससे श्री महतो समेत अन्य लोग परेशान हैं.
श्री महतो ने आरोप लगाया कि मुहल्ले के दो लोगों के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है. मिट्टी नहीं भरने से पहले सड़क पर जमा पानी बाहर निकल जाता था. मगर अब यहां नर्क वाली स्थिति है. भोर हुई वर्षा के बाद श्री महतो के घर में वर्षा का पानी घुस गया. उनके गैरेज में भी पानी प्रवेश
कर गया.