गालूडीह : बड़ाकुर्शी पंचायत की बिरीहगोड़ा के मनोज भकत के दो पुत्र दीपक भकत (14) और राजेश भकत (11) विकलांग है. परंतु इन्हें कोई सरकारी सुविधा नहीं मिलती. मां मनिता भकत ने बताया कि विकलांग प्रमाण पत्र है, लेकिन विकलांग भत्ता नहीं मिलता है. दोनों बच्चे बोल नहीं पाते हैं. इससे स्कूल भी जाना छोड़ दिया है.
दोनों पुत्रों को लेकर मनिता भगत बुधवार को गांव पहुंच विधायक लक्ष्मण टुडू से मिली. उन्होंने बच्चों को सुविधा दिलाने की गुहार लगायी. उसने कहा कि दोनों की देख रेख के कारण वह मजदूरी नहीं कर पा रही है. इससे परिवार चलाना मुश्किल हो गया है. विधायक ने कहा कि दोनों को जल्द सुविधा दिलायेंगे.