जादूगोड़ा : थानांतर्गत माटीगोड़ा के उद्यमी सीताराम ओझा के घर में गुरुवार की रात करीब एक बजे आठ नकाबपोश हथियार बंद अपराधियों ने करीब एक घंटे तक डकैती की. डकैतों ने मकान की देखभाल कर रहे नौकर को हथियार की नोंक पर हाथ-पैर बांधकर एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद मकान के सभी कमरों में रखी अलमारी, पलंग आदि को खंगाला.
सूचना पाकर पहुंचे ग्रामीण एसपी ने दो घंटे तक जांच की. वहीं डकैतों का सुराग के लिए खोजी कुत्ते की मदद ली गयी, लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली. मकान मालिक सीताराम ओझा अपनी पत्नी कलावती ओझा का इलाज के लिए सपरिवार दिल्ली गये हुए हैं. वह 12 अप्रैल को यहां से रवाना हुए थे. उनके आने के बाद ही डकैती हुए सामान की जानकारी मिल सकेगी. फिलहाल पुलिस ने मकान को सील कर दिया है.