बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की पूर्णापानी पंचायत स्थित करकट्टा गांव स्थित जाहेर थान में बुधवार को धूमधाम से मां मोडे पूजा आयोजित हुई. पुजारी सुनाराम टुडू ने पूजा की. मौके पर मुर्गा और भेड़ा की बलि चढ़ायी गयी. पूजा के बाद मांदर की थाप पर लोग नाच उठे.
काफी देर तक नृत्य का दौर चलता रहा. रात में विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजि किये गये. इस मौके पर मुखिया पानसुरी हांसदा, सुनाराम सोरेन, बिंदु हांसदा, रामचंद्र सोरेन, खाटू राम सोरेन, सीता राम मुमरू समेत सैकड़ों पुरुष और महिलाएं उपस्थित थे.