धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ प्रखंड की कोकपाड़ा पंचायत के जामुआ गांव में चावल से लदे कई ट्रक छह दिनों से खड़े हैं. ट्रक खाली नहीं होने से चालक और खलासी परेशान हैं. चालक उपेंद्र पांडेय, गोरा चांद माहती, मनोज दास, राकेश राणा, राजू पात्र, सुशेन महतो, दुर्गा प्रसाद हेंब्रम, सोना मार्डी, सनातन मुर्मू, सोनू हेंब्रम, भोला चौधरी ने बताया कि वे चाकुलिया के विभिन्न चावल मिलों से ट्रक पर चावल लोड किया है. एफसीआइ के नाम स्थानीय एक कंपनी में अन लोडिंग करना है.
अन लोडिंग करने के लिए ट्रकों को परिसर के अंदर अभी तक नहीं बुलाया गया है. इसलिए ट्रक मैदान में खड़े हैं. चालक और खलासियों को खाना के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. खाने के लिए एनएच 33 के पास लाइन होटलों में जाना पड़ता है. चावल से लदे ट्रकों की जिम्मेवारी भी है. ट्रकों से चावल के बोरे गायब होंगे तो भी जवाब देना होगा. इससे चालक और खलासी परेशान हैं.