घाटशिला : दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक फुदान मुर्मू छात्रा को बहला- फुसला कर शादी करने की नीयत से 9 फरवरी 2016 को अपने घर ले गया. उसने छात्रा से लगातार चार दिन तक शारीरिक संबंध स्थापित किया. उसने छात्रा से कहा था कि वह उसकी जिंदगी बना देगा. उसे पढ़ाई करने की जरूरत नहीं है.
15 फरवरी 2016 को छात्रा घर पर थी और फुदान काम करने के लिए बाहर चला गया. इसी बीच फुदान के माता-पिता और बड़ी मां ने छात्रा को प्रताड़ित करने लगे. छात्रा ने प्राथमिकी में कहा है कि वह इंटर परीक्षा की तैयारी कर रही थी. उसने उसकी पढ़ाई पर रोक लगा दी. 27 फरवरी को वह अपने पिता के घर चली आयी. इस संबंध में थाना में कांड संख्या 8/2016, दिनांक 4 मार्च 2016, भादवि की धारा 376, 323 और 34 के तहत नुवाग्राम- मोहनपुर के फुदान मुर्मू, चंपा मुर्मू, चंदनी मुर्मू, सोमाय मुर्मू और किनकी मुर्मू के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई है.
चोरी के आरोपी को जेल: घाटशिला पुलिस ने चोरी करने के आरोपी गोविंद पातर को गिरफ्तार शनिवार को अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में प्रस्तुत किया. यहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.