गालूडीह : घाटशिला वन क्षेत्र के बनामघुटू गांव के समीप कोड़िया सुरक्षित वन में अवैध रूप से पत्थर खनन जारी है. इस जंगल से खनन करने वालों ने अब तक तीन हजार से अधिक साल वृक्षोंं को नष्ट कर डाला है. हाइवा के परिचालन के लिए पहाड़ को काट कर एवं साल जंगलों को काट कर सड़क बनायी गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क बनाने के दौरान अनेक साल वृक्ष काट दिये गये. पोकलेन से मिट्टी खोद कर सड़क बनायी गयी.
पोकलेन और हिताची से पत्थर खनन से साल वृक्षों के रूट-सूट नष्ट हो गया. ग्रामीण विनोद टुडू, किशन सोरेन, विजय हांसदा, सूरज पातर, फुदान हांसदा आदि ने बताया कि पहले इस सुरक्षित वन में अनेक साल वृक्ष थे. डुंगरी था. पत्थर खनने से पहाड़ और सुरक्षित जंगल वीरान हो रहा है.