घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में शनिवार को विद्या की देवी मां सरस्वती श्रद्धा से पूजी गयीं. विद्यार्थियों में पूजा को लेकर उत्साह रहा. नये वस्त्र धारण कर छात्र-छात्राएं पूजा में शामिल हुए. राजकीयकृत बलदेवदास संतलाल बालिका उच्च विद्यालय में छात्राओं ने पूजा की. पुजारी सह स्कूल के शिक्षक नागेंद्र झा नागेश ने पूजा करायी. पूजा के बाद छात्राओं और शिक्षिकाओं ने सामूहिक हवन में भाग लिया. इसके बाद मां को पुष्पांजलि अर्पित की.
स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका अंजना दत्ता, साहिन परवीन, सोनाली सिंह, श्रेयसी महंती, दुर्गी मुर्मू, तृप्ति मंडल समेत स्कूल की छात्राओं ने पूजा में बढ़-चढ़ कर भाग लिया. यहां के लिटिल एंजेल्स स्कूल, बलदेवदास संतलाल चैरिटी ट्रस्ट सरस्वती शिशु मंदिर, विद्या मंदिर, जगदीश चंद्र उच्च विद्यालय, ऊपर पावड़ा आवासीय विद्यालय, बीडीएसएल महिला कॉलेज समेत अन्य सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में मां की पूजा की गयी. कई स्कूलों में तो 12 फरवरी को भी पूजा हुई थी. यहां पर विभिन्न विद्यालयों, क्लबों और शिक्षण संस्थानों में मां सरस्वती पूजी गयीं.