11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जहां चरते थे मवेशी, लहलहा रही गरमा धान की फसल

धालभूमगढ़ : झामुमो प्रखंड कमेटी की बैठक बुधवार पार्टी कार्यालय में अर्जुन हांसदा की अध्यक्षता में हुई. मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सह जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि झारखंड का अस्तित्व खतरे में है. सरकार की योजना बनाओ अभियान नहीं मूर्ख बनाओ अभियान चला रही है. पीपीटी ( पंचायत प्लानिंग टीम) से ग्राम […]

धालभूमगढ़ : झामुमो प्रखंड कमेटी की बैठक बुधवार पार्टी कार्यालय में अर्जुन हांसदा की अध्यक्षता में हुई. मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सह जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि झारखंड का अस्तित्व खतरे में है.

सरकार की योजना बनाओ अभियान नहीं मूर्ख बनाओ अभियान चला रही है. पीपीटी ( पंचायत प्लानिंग टीम) से ग्राम सभा गांव की अधिकारी रखते हैं. जिला परिषद अध्यक्ष खरीद फरोख्त से बने हैं. पांच विधायक सरकार को किस स्थिति में क्यों समर्थन दिया. सरकार उसे सार्वजनिक करे. 22 विधायकों ने स्थानीय नीति के बदले नियोजन नीति बनाने की बात सरकार से कही. वैसे विधायकों का विरोध करने को कहा. गांव में घुसने नहीं देेने की बात कही.
जनता के बीच पंचायत चुनाव की खाई पाटने का प्रयास करें. जिला सचिव लालटू महतो समेत कई लोगों ने अपने विचार रखें. बैठक में निर्णय लिया गया कि 29 फरवरी तक सभी पंचायतों में पंचायत सम्मेलन किया जायेगा. 15 मार्च को प्रखंड सम्मेलन आयोजित होगा. 23 फरवरी को स्थानीय समस्याओं को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया जायेगा. इसके साथ अन्य विषयों पर चर्चा की गयी. बैठक में चैतन्य मुर्मू, कमल मंडल, विक्रम सोरेन, मंगल हांसदा, दासमात मुर्मू, संजय मुर्मू, सालहाई बेसरा, डॉ कल्याण घोष, रंजीत उपाध्याय, गुना नारायण देव उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें