स्कूल का विद्युत विपत्र के रूप में तीन लाख 80 हजार बकाया
घाटशिला : घाटशिला के बनकाटी उत्क्रमित उच्च विद्यालय में मंगलवार को विधायक लक्ष्मण टुडू का जोरदार स्वागत किया गया. उन्होंने स्कूल की प्रबंध समिति की बैठक में भाग लिया और प्रधानाध्यापक और ग्राम शिक्षा समिति की बातों को गंभीरता से सुना. श्री टुडू ने कहा कि इस स्कूल का विद्युत विपत्र के रूप में तीन लाख 80 हजार बकाया है. इस मामले में वे विद्युत विभाग से बात करेंगे, ताकि विपत्र पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जा सके. उन्होंने कहा कि विद्यालय में जहां तक साइकिल स्टैंड और शौचालय निर्माण कराने की बात है, वे इसके लिए भरसक प्रयास करेंगे.
विद्यालय को प्लस टू और 9 और 10 वर्ग के लिए बेंच- डेस्क की कमी है. इस मसले पर जिला के वरीय पदाधिकारी से बात करूंगा. उनके स्वागत में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इस मौके पर रामजीत मार्डी, कमल किशोर प्रसाद, ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष बोलाई मुर्मू, प्रबंध समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर सामद, उत्क्रमित हाई स्कूल प्रबंध समिति के अध्यक्ष शंकर प्रसाद गिरी, प्रभारी प्रधानाध्यापक श्यामल वरण गिरी ने भी समारोह को संबोधित किया. इस मौके पर रंजीत महतो, अश्विनी मंडल, निधि गोपाल महतो समेत शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.