घाटशिला : नालसा के निर्देश पर डीएलएसए द्वारा सात कमेटियों का गठन किया गया है. शनिवार को घाटशिला व्यवहार न्यायालय में सामाजिक उत्थान के लिए गठित सात कमेटियों को जमशेदपुर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश एसएच काजमी के नेतृत्व में प्रशिक्षण दिया गया. दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री काजमी, घाटशिला के जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश आलोक कुमार दुबे, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शत्रुंजय कुमार सिंह, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी संतोष आनंद प्रसाद, कुलदीप, प्रशिक्षु न्यायिक दंडाधिकारी पीएन उपाध्याय समेत अधिवक्ता उपस्थित थे.
शिविर में अधिवक्ताओं को जानकारी दी गयी कि गठित सात कमेटियां समाज के विभिन्न वर्गों में जाकर जागरूकता अभियान चलायें और लोगों को जागरूक करने में अपनी भागीदारी निभायें. गठित कमेटियों में तस्करी व वाणिज्य, असंगठित श्रमिकों के लिए विधिक सेवा, बच्चों के बीच मैत्री पूर्ण विधिक सेवाएं और उनके संरक्षण के लिए योजना बनाना, यौन शोषण पीडि़तों के लिए विधिक सेवा उपलब्ध कराना, मानसिक रूप से बीमार और विकलांग लोगों के लिए विधिक सेवा उपलब्ध कराना, गरीबी उन्मूलन योजनाओं को प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन करना, आदिवासियों के अधिकारों का संरक्षण और सुरक्षा, नशा पीडि़तों को विधिक सेवा उपलब्ध कराना और नशा उन्मूलन कार्यक्रम चलाने के लिए कमेटियों का गठन किया गया है. मौके पर केपी साहा, तपेश चंद्र, मुनमुन नंदा, धीरेंद्र नाथ भकत, रामी बेसरा, दशरथ महतो, अजीत कुमार, धनंजय सिंह, सहर्ष साहा, मोइदुल हक समेत पीएलवी उपस्थित थे.