Advertisement
इंदिरा आवास के लिए रुपये लेने का आरोप
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा की मौदा पंचायत के पूर्व मुखिया पुरुषोत्तम सिंह मुंडा और वार्ड मेंबर के पति गोष्टो बिहारी कालिंदी पर कई लाभुकों ने इंदिरा आवास के लिए रुपये लेने का आरोप लगाया है. गांव के आदित्य नायक, कवि कालिंदी और खुकु कालिंदी ने शुक्रवार को बीडीओ ज्ञाममणी एक्का को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा. […]
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा की मौदा पंचायत के पूर्व मुखिया पुरुषोत्तम सिंह मुंडा और वार्ड मेंबर के पति गोष्टो बिहारी कालिंदी पर कई लाभुकों ने इंदिरा आवास के लिए रुपये लेने का आरोप लगाया है.
गांव के आदित्य नायक, कवि कालिंदी और खुकु कालिंदी ने शुक्रवार को बीडीओ ज्ञाममणी एक्का को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा. बीडीओ ने ज्ञापन को थाना में अग्रसरित कर दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. आवेदन में तीनों लाभुकों ने कहा है कि पूर्व मुखिया और वार्ड मेंबर के पति ने इंदिरा आवास के लिए दूसरी किश्त की राशि दिलवाने के लिए कार्यालय में खर्च के नाम पर विगत मार्च माह में आदित्य नायक से 1799, कवि कालिंदी से 4000 और खुकु कालिंदी से पांच हजार रुपये लिये, मगर आज तक दूसरी किश्त की राशि का भुगतान नहीं हुआ है. बीडीओ ने लाभुकों से कहा कि राशि भुगतान के लिए कार्यालय में किसी प्रकार का खर्च नहीं लगता है. बीडीओ द्वारा आवेदन को थाना में अग्रसारित करने के बाद लाभुक थाना पहुंचे. थाना प्रभारी चितरंजन मिश्रा को जानकारी दी. थाना प्रभारी ने पूर्व मुखिया और वार्ड मेंबर के पति को थाना बुलाया और पूछताछ की.
दोनों ने आरोप को खारिज कर दिया. पूर्व मुखिया और वार्ड मेंबर के पति ने कहा कि एक साजिश के तहत उन पर आरोप लगाये जा रहे हैं. इसमें कोई सच्चाई नहीं है. थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच करेगी. मौके पर सुलता मुंडा, पंसस केतकी नायक, वार्ड मेंबर भानु, गौरव पुष्टि आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement