बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के सिरिश टोला चौक पर बुधवार की शाम एनएच 6 (बहरागोड़ा से जामशोला तक) के निर्माण कार्य का शिलान्यास सांसद विद्युत वरण महतो और विधायक कुणाल षाड़ंगी ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़ कर किया. मौके पर सांसद और विधायक ने कहा कि पथ निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण होना चाहिए. किसी प्रकार की शिकायत नहीं होनी चाहिए. क्योंकि इस क्षेत्र के लोग जर्जर एनएच 6 को लेकर काफी परेशान हैं.
मौके पर विभाग के जेइ जे एन मिश्रा ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य लड्डू मंगोतिया कंस्ट्रक्शन द्वारा किया जायेगा. इसकी प्राक्कलित राशि 14 से 15 करोड़ की है. मौके पर जिप सदस्य ऐलिश मांडी, शिव चरण हांसदा, असित मिश्रा, आदित्य प्रधान, निर्मल दूबे, बाप्तु साव, गौरी शंकर महतो, खितिश मुंडा, अरूण बारिक, संजय प्रहराज आदि उपस्थित थे.