11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झाटीझरना की सड़क भी बनेगी

घाटशिला : केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी 27 जनवरी को मऊभंडार ताम्र प्रतिभा मंच मैदान में 1 हजार करोड़ की लागत से 72 किलोमीटर बनने वाली फोर लेन सड़क का ऑन लाइन शिलान्यास करेंगे. उनके आगमन से पूर्व रविवार को निदेशक बंगला में सांसद विद्युत वरण महतो ने आयोजित संवाददाता सम्मेलन […]

घाटशिला : केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी 27 जनवरी को मऊभंडार ताम्र प्रतिभा मंच मैदान में 1 हजार करोड़ की लागत से 72 किलोमीटर बनने वाली फोर लेन सड़क का ऑन लाइन शिलान्यास करेंगे. उनके आगमन से पूर्व रविवार को निदेशक बंगला में सांसद विद्युत वरण महतो ने आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्री गडकरी के प्रयास से तीन हाइवे की स्वीकृति मिली है. वहीं मुख्यमंत्री रघुवर दास के प्रयास घाटशिला से झाटीझरना सड़क की भी स्वीकृति मिली है.

घाटशिला- झाटीझरना सड़क पथ निर्माण विभाग से बनेगी. इस सड़क के नहीं बनने से ग्रामीणों को परेशानी होती थी. उक्त सड़क फुलडुंगरी से बनायी जाय या चेंगजोड़ा से बनायी जाये. इसको लेकर पथ निर्माण विभाग के पदाधिकारी जायजा लेंगे. सीएम ने इस सड़क पर अपने स्तर से जोर दिया है और सांसद को सड़क निर्माण के लिए विशेष ध्यान देने की बात कही है.

सांसद ने कहा कि बांदवान से रानीगंज, खतड़ा, बाकुड़ा होते हुए दुर्गापुर, मुसाबनी- डुमरिया अस्ती होते हुए कैमा ओडि़शा बॉर्डर और आसनबनी- पटमदा होते हुए कटिन- बांदवान तक सड़क बनेगी. इन हाइबे के बन जाने से लोगों की समस्या दूर होगी.

इन जगहों पर जाने के लिए लोगों को एनएच से होकर गुजरना पड़ता है. इन हाइबे के बन जाने से लोगों को 45 किलोमीटर की दूरी कम होगी. उन्होंने कहा कि महुलिया से बहरागोड़ा बंगाल बोर्डर तक बनने वाली फोर लेन सड़क टोल फ्री होगी. इसमें 120 करोड़ राशि खर्च होगी. केंद्र सरकार ने 25 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की है.

उन्होंने कहा कि महुलिया से बहरागोड़ा तक के लिए 9 एबुलेंश देने की बात कही गयी है, ताकि सड़क दुघर्टना के बाद घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जा सके. इस मौके पर रवींद्र तिवारी, दिनेश साव, पथ निर्माण विभाग के इइ संजय सिंह, एसडीओ अतुल सिंह आदि उपस्थित थे.

घाटशिला. केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी और झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास 27 जनवरी की सुबह 10 बजे हेलीकॉप्टर से स्पोटर्स क्लब मैदान में उतरेंगे. श्री गडकरी 1000 करोड़ की लागत से 72 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग 33 से 6 के महुलिया- बहरागोड़ा पश्चिम बंगाल सीमा खंड में चार लेन सड़क निर्माण का शिलान्यास करेंगे. वे ताम्र प्रतिभा मंच मैदान में सभा को संबोधित करेंगे.
उनकी सभा को लेकर रविवार की दोपहर में उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने निरीक्षण किया. श्री गडकरी के सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक लक्ष्मण टुडू और बहरागोड़ा के विधायक कुणाल षाड़ंगी, जिला परिषद की अध्यक्ष बुलु रानी सिह भी सभा स्थल पर उपस्थित होंगे. श्री गडकरी के कार्यक्रम को लेकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और पथ निर्माण विभाग झारखंड सरकार के पदाधिकारी तैयारी में जुटे हैं. डीसी ने सभा स्थल और हेलीपैड का निरीक्षण किया.
उन्होंने कहा कि यह सरकारी कार्यक्रम है. उनके कार्यक्रम को लेकर तैयारियां चल रही हैं. इस मौके पर एएसपी अभियान शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल, एसडीओ संतोष कुमार गर्ग, एसडीपीओ संजीव कुमार बेसरा, पथ निर्माण विभाग के इइ संजय सिंह, एसडीओ अतुल सिंह, रवींद्र तिवारी समेत कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें