घाटशिला : केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी 27 जनवरी को मऊभंडार ताम्र प्रतिभा मंच मैदान में 1 हजार करोड़ की लागत से 72 किलोमीटर बनने वाली फोर लेन सड़क का ऑन लाइन शिलान्यास करेंगे. उनके आगमन से पूर्व रविवार को निदेशक बंगला में सांसद विद्युत वरण महतो ने आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्री गडकरी के प्रयास से तीन हाइवे की स्वीकृति मिली है. वहीं मुख्यमंत्री रघुवर दास के प्रयास घाटशिला से झाटीझरना सड़क की भी स्वीकृति मिली है.
घाटशिला- झाटीझरना सड़क पथ निर्माण विभाग से बनेगी. इस सड़क के नहीं बनने से ग्रामीणों को परेशानी होती थी. उक्त सड़क फुलडुंगरी से बनायी जाय या चेंगजोड़ा से बनायी जाये. इसको लेकर पथ निर्माण विभाग के पदाधिकारी जायजा लेंगे. सीएम ने इस सड़क पर अपने स्तर से जोर दिया है और सांसद को सड़क निर्माण के लिए विशेष ध्यान देने की बात कही है.
सांसद ने कहा कि बांदवान से रानीगंज, खतड़ा, बाकुड़ा होते हुए दुर्गापुर, मुसाबनी- डुमरिया अस्ती होते हुए कैमा ओडि़शा बॉर्डर और आसनबनी- पटमदा होते हुए कटिन- बांदवान तक सड़क बनेगी. इन हाइबे के बन जाने से लोगों की समस्या दूर होगी.
इन जगहों पर जाने के लिए लोगों को एनएच से होकर गुजरना पड़ता है. इन हाइबे के बन जाने से लोगों को 45 किलोमीटर की दूरी कम होगी. उन्होंने कहा कि महुलिया से बहरागोड़ा बंगाल बोर्डर तक बनने वाली फोर लेन सड़क टोल फ्री होगी. इसमें 120 करोड़ राशि खर्च होगी. केंद्र सरकार ने 25 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की है.
उन्होंने कहा कि महुलिया से बहरागोड़ा तक के लिए 9 एबुलेंश देने की बात कही गयी है, ताकि सड़क दुघर्टना के बाद घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जा सके. इस मौके पर रवींद्र तिवारी, दिनेश साव, पथ निर्माण विभाग के इइ संजय सिंह, एसडीओ अतुल सिंह आदि उपस्थित थे.