13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शास्त्री प्रमुख व रूमा उप प्रमुख निर्वाचित

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को भारी गहमा-गहमी के बीच घाटशिला के एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी संतोष कुमार गर्ग, सहायक निर्वाची पदाधिकारी केशव सहयादव और योगेंद्र प्रसाद सिंह की देखरेख में प्रमुख और उप प्रमुख का चुनाव संपन्न हुआ. झामुमो समर्थित प्रमख पद के उम्मीदवार मुटुरखाम पंचायत के पंसस शास्त्री हेंब्रम प्रमुख निर्वाचित […]

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को भारी गहमा-गहमी के बीच घाटशिला के एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी संतोष कुमार गर्ग, सहायक निर्वाची पदाधिकारी केशव सहयादव और योगेंद्र प्रसाद सिंह की देखरेख में प्रमुख और उप प्रमुख का चुनाव संपन्न हुआ. झामुमो समर्थित प्रमख पद के उम्मीदवार मुटुरखाम पंचायत के पंसस शास्त्री हेंब्रम प्रमुख निर्वाचित घोषित किये गये.

वहीं झामुमो समर्थित साकरा की पंसस रूमा रानी दूबे उप प्रमुख निर्वाचित की गयीं. अनुमंडलाधिकारी ने दोनों नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को प्रमाण पत्र दिया. प्रमुख पद के लिए शास्त्री हेंब्रम और मयना डांगुआ ने नामांकन पत्र भरा था. कांटे के मुकाबले में शास्त्री हेंब्रम ने भाजपा समर्थित उम्मीदवार बनकांटा पंचायत की पंसस मयना डांगुआ को एक वोट से हराया. श्री हेंब्रम को 16 और और मयना डांगुआ को 15 वोट मिले.
उप प्रमुख पद से साकरा पंचायत की पंसस रूमा रानी दूबे और छोटा पारूलिया की पंसस संध्यारानी मंगल ने नामांकन दाखिल किया. रूमा दूबे को 17 और संध्या रानी मंगल को 14 वोट मिले. रूमा दूबे तीन वोट से
निर्वाचित घोषित की गयीं.
झामुमो ने मनाया जश्न
परिणाम आने के बाद प्रखंड कार्यालय में झामुमो समर्थकों ने नव निर्वाचित प्रमख शास्त्री हेंब्रम और उप प्रमुख रूमा रानी दूब़े का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया. झामुमो समर्थकों ने जम कर नाराबाजी की. विधायक कुणाल षाड़ंगी भी पहुंचे और दोनों की बधाई दी. मौके पर जिप सदस्य शिव चरण हांसदा, अर्जुन पूर्ति, झामुमो नेता आदित्य प्रधान, असीत मिश्रा, सुमन कल्याण मंडल, शंकर हलदर, गुरु चरण मांडी, सोमाय मांडी, निर्मल दूबे, मृत्युंजय साव, सोमेन कुइला, बबलू पंडा, उमेश, रासु भुइयां समेत झामुमो के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें