गालूडीह : घाटशिला प्रखंड में 32 निजी विद्यालय संचालित हैं. इसमें सिर्फ चार विद्यालय ही सीबीएसइ बोर्ड से मान्यता प्राप्त (पंजीकृत) है, बाकि नहीं. इसकी पुष्टि प्रखंड संकुल संसाधन केंद्र से प्राप्त सूची से हुई है.
सूची के मुताबिक कई ऐसे विद्यालय भी हैं, जो एक स्कूल के नाम पर पंजीयन कराया है, जबकि एक पंजीयन संख्या में तीन-तीन स्कूल चला रहे हैं. बिना सीबीएसइ बोर्ड से पंजीयन कराये ही गालूडीह के वीणा पानी ज्ञानोदय मॉडर्न पब्लिक स्कूल भी चल रहा है. सूची में उक्त स्कूल को गैर मान्यता प्राप्त सूची में दर्शाया गया है, जबकि इस स्कूल के सचिव सुमन महतो ने कहा कि बोर्ड ऑफ सेंकडरी एजुकेशन (एमपी) से स्कूल पंजीकृत है.
गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों में घाटशिला, गालूडीह, मऊभंडार, दाहीगोड़ा समेत कई जगह संचालित हैं, परंतु शिक्षा विभाग वैसे स्कूलों पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही, यह समझ से परे है. वैसे स्कूलों में पढ़ाई के नाम पर अभिभावकों और बच्चों का आर्थिक और मानसिक शोषण खुलेआम हो रहा है.
यह शिक्षा का अधिकार का खुला उल्लंघन है. इतना ही नहीं, उक्त निजी स्कूलों मे सरकारी आदेशानुसार 20 प्रतिशत बीपीएल धारी बच्चों का नामांकन कराना अनिवार्य है. इस मापदंड को उक्त गैर मान्यता प्राप्त स्कूल पूरा नहीं कर रहा है. इन स्कूलों में कोई संस्था, सोसाइटी व संगठन बना इसके आड़े में स्कूल खोल कर आर्थिक दोहन कर रहा है.