घाटशिला : बहरागोड़ा, श्यामसुंदरपुर, मुसाबनी और घाटशिला में भाजपा मंडल अध्यक्ष के चुनाव को लेकर भाजपा में घमासान मचा है. मंडल अध्यक्ष के इस चुनाव में भाजपा की गुटबाजी खुलकर सामने आयी है. वैसे तो संगठन इस विवाद को पाटने की कोशिश में जुटा है, मगर अभी तक कोई खास सफलता नहीं मिली है और भाजपा के दो खेमों में मनमुटाव बढ़ता जा रहा है.
Advertisement
मंडल अध्यक्षों के चुनाव को लेकर घमसान
घाटशिला : बहरागोड़ा, श्यामसुंदरपुर, मुसाबनी और घाटशिला में भाजपा मंडल अध्यक्ष के चुनाव को लेकर भाजपा में घमासान मचा है. मंडल अध्यक्ष के इस चुनाव में भाजपा की गुटबाजी खुलकर सामने आयी है. वैसे तो संगठन इस विवाद को पाटने की कोशिश में जुटा है, मगर अभी तक कोई खास सफलता नहीं मिली है और […]
बहरागोड़ा के वन विश्रामागार में चुनाव प्रभारी शिव रतन अग्रवाल की देखरेख में मंडल अध्यक्ष को लेकर रायशुमारी हुई. अध्यक्ष पद के लिए आठ नाम आये. इनमें से देवदत्त साव और गौरी शंकर महतो के नाम प्रमुख रूप से सामने आये. रायशुमारी में चुनाव प्रभारी ने अध्यक्ष के नाम की घोषणा नहीं की.
अलबत्ता, घाटशिला आकर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर देवदत्त साव के नाम की घोषणा की. इसके तुरंत बाद गौरी शंकर महतो ने विज्ञप्ति जारी कर इस चुनाव पर सवाल खड़ा किया और कहा कि देवदत्त साव को किसी बड़े नेता के इशारे पर अध्यक्ष बनाया गया. देवदत्त साव को अध्यक्ष बनाया जाना पहले से ही तय था. सिर्फ दिखावा के लिए रायशुमारी की गयी. श्यामसुंदरपुर के मंडल अध्यक्ष के रूप में योगेंद्र सिंह मुंडा की ताजपोशी पर भी भाजपा के एक गुट ने बवाल किया.
रायशुमारी के दौरान चुनाव प्रभारी ने मंडल अध्यक्ष के नाम की घोषणा नहीं की. चाकुलिया आकर योगेंद्र सिंह मुंडा के नाम की घोषणा कर दी. इससे खफा भाजपाई ने केरूकोचा में बापी सोरेन को माला पहना कर मंडल अध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा कर दी. मुसाबनी में मंडल अध्यक्ष के रूप में भीम बहादुर लामा के नाम की घोषणा घाटशिला में विज्ञप्ति जारी कर की गयी.
इससे खफा भाजपाईयों ने बवाल कर दिया और चुनाव प्रभारी तथा ग्रामीण जिलाध्यक्ष का पुतला दहन करने की घोषणा कर दी. संगठन के हस्तक्षेप से पुतला दहन का कार्यक्रम स्थगित हो गया. मगर अंदर ही अंदर भाजपा के दो खोमों में उबाल है. मामला गरमाते जा रहा है. घाटशिला में हुई रायशुमारी में भी भारी बवाल हुआ.
अंतत: मंडल अध्यक्ष के नाम की घोषणा चुनाव प्रभारी ने नहीं की. भाजपा का एक खेमा विजय पांडेय को तो दूसरा खेमा संजय तिवारी को मंडल अध्यक्ष बनाने का पक्षधर बना है.
सहमति से बने मंडल अध्यक्ष
बड़शोल में चुनू माहली, चाकुलिया में शतदल महतो, धालभूमगढ़ में विश्वनाथ बेहरा, गालूडीह में राजाराम महतो और डुमरिया में दिलीप पंडा सहमति से भाजपा के मंडल अध्यक्ष बनाये गये. इन मंडलों में चुनाव को लेकर कोई विवाद नहीं हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement