गालूडीह : घाटशिला प्रखंड के गालूडीह स्थित बीआरसी सभागार में गुरुवार को बाल पत्रकार शिक्षक उन्नमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें आदर्श सेवा संस्थान की सचिव प्रभा जायसवाल ने कहा, बाल अधिकार हनन को रोकना होगा. बच्चों को अभिव्यक्ति का अधिकार देना जरूरी है.
बाल मजदूरी, बाल विवाह समाज के लिए अभिशाप है. बच्चों के विकास, सहभागिता, सुरक्षा पर ध्यान देना जरूरी है. बच्चे आर्थिक, शारीरिक, राजनीतिक रूप से पिछड़े होते हैं. बच्चों को घर के लोग भी बोलने से रोकते हैं.
कार्यशाला में बीइइओ मुरारी शाही ने कहा कि स्कूली बच्चों को यूनीसेफ व आदर्श सेवा संस्थान द्वारा पत्रकारिता सिखाने से बच्चे जागरूक होंगे व अधिकारों को लेकर आवाज उठायेंगे. ऐसा हो भी रहा है. बाल विवाह के प्रति बच्चे सजग हो गये हैं. कई उदाहरण हाल के दिनों में सामने आये हैं.