Advertisement
छात्रा कक्षा में सोयी रही और स्कूल हो गया बंद
गालूडीह : एमजीएम थाना अंतर्गत नारगा मध्य विद्यालय में मंगलवार को अजीबो-गरीब घटना घटी.आठवीं की एक छात्रा तबीयत खराब होने की वजह से कक्षा में सो गयी थी. दोपहर 1.30 बजे स्कूल में छुट्टी हो गयी. कक्षा को बंद कर सभी शिक्षक और विद्यार्थी चले गये. इस बात को लेकर काफी हंगामा हुआ. क्या है […]
गालूडीह : एमजीएम थाना अंतर्गत नारगा मध्य विद्यालय में मंगलवार को अजीबो-गरीब घटना घटी.आठवीं की एक छात्रा तबीयत खराब होने की वजह से कक्षा में सो गयी थी. दोपहर 1.30 बजे स्कूल में छुट्टी हो गयी. कक्षा को बंद कर सभी शिक्षक और विद्यार्थी चले गये. इस बात को लेकर काफी हंगामा हुआ.
क्या है मामला: अरविंद राय यादव की पुत्री अनुषा कुमारी इस स्कूल की कक्षा आठ की छात्रा है. श्री यादव नारगा निवासी हैं. छात्रा अन्य दिनों की तरह आज भी स्कूल गयी थी. तबीयत खराब होने पर वह स्कूल के ऊपरी तल्ले में बनी आठवीं कक्षा के एक कमरे में जाकर सो गयी. उसे नींद आ गयी. जब उसकी नींद खुली, तो उस वक्त शाम के चार बज रहे थे.
सहायता के लिए छात्रा ने शोर मचाया, तो ग्रामीण पहुंचे और उसे से बाहर निकाला. इसी बात को लेकर स्कूल में हंगामा हुआ. इधर घर नहीं पहुंचने पर छात्रा के परिजन परेशान थे. परेशान मां रेखा देवी ने बताया कि बच्ची के घर नहीं पहुंचने पर मैं गांव के उप मुखिया जितेंद्र पात्र, पारा शिक्षक समेत कई ग्रामीणों के पास गयी. चार बजे पता चला कि बच्ची स्कूल में ही बंद है. बाद में उसे बाहर निकाला गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement