11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौराबांधी से छह बाइक जब्त, दो धराये

चाकुलिया : चाकुलिया थाना क्षेत्र के मौराबांधी गांव से 12-13 दिसंबर की रात गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी विनोद कुमार पासवान ने छापामारी कर जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों से चोरी की गयी छह बाइकों को जब्त कर बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. चोरी की बाइक खरीद कर बेचने के आरोप में […]

चाकुलिया : चाकुलिया थाना क्षेत्र के मौराबांधी गांव से 12-13 दिसंबर की रात गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी विनोद कुमार पासवान ने छापामारी कर जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों से चोरी की गयी छह बाइकों को जब्त कर बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है.

चोरी की बाइक खरीद कर बेचने के आरोप में मौराबांधी गांव निवासी राजू बेरा और जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र के बामनगोड़ा निवासी लाखन पात्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

रविवार को इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राजू बेरा और लाखन पात्र ने परसुडीह थाना क्षेत्र के सरजामदा निवासी मोहन पात्र से चोरी की गयी छह बाइकों 12-12 हजार रुपयों में खरीदे थे.

उक्त बाइकों की चोरी जमशेदपुर के विभिन्न जगहों से मोहन पात्र और उसके साथियों ने की थी. मोहन पात्र चोरी के मामले में कई बार जेल जा चुका है. वह फरार है. राजू बेरा और लाखन पात्र के खिलाफ चाकुलिया थाना में कांड संख्या 56/15 भादवि की धारा 414 के तहत मामला दर्ज हुआ है. थाना क्षेत्र से हुए नौ बाइकों की चोरी की सुराग पुलिस को अब तक नहीं मिल पायी है. पुलिस ने बताया कि उक्त बाइकों को जब्त करने में भी पुलिस जुटी है.

फर्जी कागजात से बेची जाती थी बाइक

राजू बेरा और लाखन पात्र ने पुलिस को बताया है कि चोरी की बाइक खरीद कर बंगाल और चाकुलिया के ग्रामीण क्षेत्रों में फर्जी कागजात बना कर बेचते थे. दोनों ने बताया कि पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम, हावड़ा रेलवे पुल के पास लोकल कंप्यूटर सेंटर से फर्जी कागजात निकाल कर और बाइकों का नंबर प्लेट बदल कर ग्रामीण क्षेत्रों में 15 से 20 हजार में बाइक बिक्री करते थे. दोनों ने बताया उन्होंने चाकुलिया से बाइक चोरी नहीं की है.

जब्त छह बाइकों की सूची

चाकुलिया पुलिस ने 12-13 दिसंबर की रात मौराबांधी गांव से राजू बेरा के घर से तीन और पास के जंगल में रखे गये तीन बाइकों को जब्त किया है. सभी बाइक हीरो होंडा पेशन प्रो हैं.

बाइक की इंजन संख्या एचए 10 इसी बीजीसी 01668 चेचिस नंबर एसबीएल एचए 10 इयूबीजीसी 07132, इंजन नंबर एचए 10 इडी एजीडी 16966 चेचिस नंबर एमबीएल एचए 10 इडब्ल्यूए जीडी 19771, इंजन नंबर एचए 10 इडीबी जीएम 17745, चेचिस नंबर एमबीएल एचए 10 इडब्ल्यूबी जीएम 45605, इंजन नंबर एचए 10 इएन सीएचएच 01934 चेचिस नंबर एमबीएल एचए 10 एडब्ल्यूसी एचएच 02105, इंजन नंबर एचए 10 इडी एजीएच 29262 चेचिस नंबर एमबीएल एचए 10 एएचएजीएच 29730, इंजन नंबर एचए 10 इडीबीजीके 01611 चेचिस नंबर एमबीएल एचए 10 इ डब्ल्यूबी जीके 51478 को जब्त कर लिया गया है.

वहीं एक अन्य बाइक पश्चिम बंगाल के नया ग्राम थाना में हैं. इस बाइक का इंजन नंबर एचए 10 इडी बीजीए 06567 चेचिस नंबर एमबीएल एचए 10 इडब्ल्यूबी जीए 30674 है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें